
पहाड़ी से गिरा बोल्डर! मलबे के नीचे दबे 3 वाहन, 4 की मौत, 6 घायल
उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गरम कुंड गंगनानी सुनागर के पास पहाड़ी से मलबाऔर बडे-2 बोल्डर गिरने से एक टेंपो ट्रैवल्स और दो छोटी गाड़ी मलबे के नीचे दबी।।
गंगोत्री नेशनल हाईवे में सूनगर के पास एक टैम्पो ट्रेवल्स और दो छोटे वाहनों पर चट्टानी मलवा गिरने से एक महिला सहित 4 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी जबकि 6 घायल हुए है जिनका नजदीकी अस्पताल भटवाड़ी में उपचार चल रहा है।
इन तीनो वाहनों में 22 लोग सवार थे। सुरक्षित यात्रियों को घटनास्थल के नजदीक होटलों में ठहराया हुआ है।
रेस्क्यू में आपदा प्रबंधन स्वयंसेवक,पुलिस,SDRF, अग्निशमन सहित स्थानीय लोग जूटे रहे। नेशनल हाईवे जगह जगह बंद है।
आपदा प्रबंधन स्वयंसेवक राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के निर्देश पर घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू शुरू हो गया था।
पुलिस,एसडीआरएफ, अग्निशमन सहित स्थानीय लोगो ने घायलों को व अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया था।
इधर लगातार हो रही है भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है । गंगा और यमुना सहित सहायक नदियों व गाड़ गदेरे उफान पर है।
एसडीआरएफ द्वारा रेस्कयू कार्य अभी भी जारी 2 डेड बॉडी रिकवर दो अन्य शवोंको निकालने प्रयास जारी।। एसडीआरएफ रेस्क्यू कार्य मे जुटी।।