निनाद में बिखर रहे हैं सांस्कृतिक कला के रंग
लोगों को खूब भा रहा संस्कृति विभाग का आयोजन
देहरादून। हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र, गढ़ी कंट में चल रहे निनाद उत्सव के तीसरे दिन देश की संस्कृति की झलक देखने को मिली। रंगकर्मी एसपी ममगाई जनकवि डॉ. अतुल शर्मा और संस्कृति निदेशक बीना भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
पद्मश्री माधुरी प्रसाद ने मंगल गीतों की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने ढोल दमाऊ की प्रस्तुति दी। अल्मोड़ा से आए सांस्कृतिक दल ने छोलिया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। पश्चिम बंगाल के सांस्कृतिक दल का बाउल नृत्य राजस्थान का काबेलिया नृत्य एवं असोम का बिहू नृत्य दर्शकों को खूब भाषा। कलाकारों ने दी उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों की लोक कला की प्रस्तुति
उत्सव में किया दो फिल्मों का प्रदर्शन
निनाद उत्सव में उत्तराखंड के कलाकारों में दो फिल्मों का प्रदर्शन किया यशस्वी जुवाल की ओर से निर्देशित फिल्म द लास्टोन में बॉलीवुड कलकार संजय मिश्रा, अमित जोशी, विजेंद्र काला, लक्ष्मण सिंह विष्ट समेत अन्य कलाकारों ने अपने अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद आचार्य कृष्णा नंद नौटियाल को उचित मकर ब्लू नाटक का उद्घाटन कवि एवं पटकथा लेखक प्रसून जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया।