दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश बर्तवाल को वैश्विक स्थिरता पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश बर्तवाल को वैश्विक स्थिरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
देहरादून।
दून इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश बर्तवाल को उनके उत्कृष्ट बहुआयामी योगदान के लिए प्रतिष्ठित वैश्विक स्थिरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार 1 और 2 नवंबर को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया जाएगा।
डॉ. बर्तवाल द्वारा शिक्षा, सामाजिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और निर्धनों के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों ने उन्हें स्कूल लीडर वर्ग में इस पुरस्कार के लिए योग्य बनाया है। उनकी पहल और नवाचारी विचारों ने न केवल छात्रों को सशक्त बनाया है, बल्कि समुदाय में भी सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उत्तराखंड से डॉ. दिनेश बर्तवाल का इस पुरस्कार के लिए चयन होना उत्तराखंड राज्य के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय के अध्यक्ष, निदेशक सहित सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने डॉ. दिनेश बर्तवाल को इस सम्मान के लिए बधाई दी है और उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।