सीएम पुष्कर ने अकेले ही संभाला मोर्चा

घरों तक ही सिमटे रह गए सरकार के सभी मंत्री
हरदा ने भी की धामी के जज्बे की ताऱीफ
दिन में कोई सपने न देखे कांग्रेसः धामी
देहरादून। इस चुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूरे प्रदेश में अकेले ही मोर्चा संभाला। एक तरफ जहां धामी के सहयोगी मंत्री अपने घरों में ही फंसे रहे तो पुष्कर ने अपनी सीट की परवाह किए बगैर पूरे प्रदेश में धमाल मचाया। शायद यही वजह है कि कांग्रेसी दिग्गज हरीश रावत ने भी कहा कि धामी की वजह से भाजपा इस चुनाव में मुकाबले की स्थिति में आई है।
चुनाव की घोषणा के बाद ऐसा लग रहा था कि सरकार के मंत्री अपनी सीट पर काम करने के साथ ही अन्य सीटों पर ही पार्टी के लिए काम करेंगे। लेकिन जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ा तो साफ दिखा कि काबीना मंत्री अपने घर में ही सिमट गए। उन्हें इस बात की भी चिंता नहीं रही कि जिस जिले के वो प्रभारी हैं, वहां भाजपा के प्रत्याशियों की क्या हालत है।
इसके विपरीत पुष्कर ने एक मुखिया होने का दायित्व निभाया। खटीमा सीट पर कड़ा मुकाबला होने के बाद भी पुष्कर ने सूबे की हर सीट पर जाकर प्रत्याशी को जिताने की अपील की। कई बार ऐसा लगा कि क्या इसका खटीमा सीट पर प्रतिकूल असर तो नहीं होगा। लेकिन पुष्कर ने अपनी टीम को खटीमा में लगाया और खुद लगे अपने लोगों को जीत दिलाने में। अहम बात यह भी है कि पुष्कर के इस जज्बे को कांग्रेसी दिग्गज हरीश रावत ने भी खुले दिल से माना।
हरदा ने कहा कि पहले लग रहा था कि भाजपा तो कांग्रेस के मुकाबले में कहीं है नहीं। लेकिन पुष्कर धामी ने अपनी कोशिशों और प्रयासों से भाजपा को मुकाबले में ला दिया है। लेकिन सरकार कांग्रेस की बन रही है। हरदा की इस टिप्पणी पर न्यूज वेट से खास बातचीत में सीएम धामी ने कांग्रेस को दिन में सपने नहीं देखने चाहिए। भाजपा साठ सीटों के साथ फिर से सत्ता में वापसी कर रही है।