राजनीति

आखिर क्या है चमोली की अध्यक्षी का सच ?

हाईकमान ने अभी तक खत को नहीं बताया ‘फर्जी’

प्रदेश नेतृत्व ने भी साध रखा है मौन

छुटभैय्ये नेता बताया रहे खत को फेक

देहरादून। विधायक विनोद चमोली को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का एक खत सोशल मीडिया में खासा वायरल हो रहा है। भाजपा हाईकमान और प्रदेश नेतृत्व ने इस पर मौन साध रखा तो प्रदेश के छुटभैय्ये नेता इस खत को फेक करार रहे हैं। ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दंभ भरने वाली भाजपा की शीर्ष नेतृत्व आखिर क्यों नहीं कह रहा है कि वायरल हो रहा खत फर्जी है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह के कथित हस्ताक्षरों वाला एक खत सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 21 सितंबर की तारीख वाले इस खत में लिखा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायक विनोद चमोली को उत्तराखंड भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। यह खत वायरल होते ही प्रदेश भाजपा में हड़कंप सा मच गया।

अहम बात यह है कि इस खत के सही या गलत होने के बारे में उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी या प्रदेश महामंत्री (संगठन) की ओर से कोई बयान नहीं आया है। इन दोनों की ओर से इस खत को न तो गलत या फेक बताया जा रहा है और न ही सही कहा जा रहा है। अलबत्ता एक-दो छुटभैय्या नेता जरूर इसे फेक बता रहे हैं।

इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि भाजपा मुख्यालय या फिर मुख्यालय प्रभारी इस पर मौन क्यों साधे हैं। ये खत अगर फर्जी है तो अरूण सिंह खुद ही मीडिया को क्यों नहीं सच बता रहे और इस बनाने के खिलाफ एक्शन की बात कर रहे है। भाजपा जैसी बड़ी पार्टी अगर इस गंभीर मसले पर मौन है तो इसके पीछे कोई तो कारण होगा। ऐसे में सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि क्या खत असली और किसी ने साजिशन इसे वक्त से पहले लीक कर दिया। और क्या यही वजह है कि भाजपा हाईकमान मौन है।

कौन और क्यों बनाएगा फर्जी खत

इस खत को कुछ लोग फेक तो बता रहे हैं पर उनके पास भी इस बात का कोई जवाब नहीं है कि केंद्र और सूबे में सत्तारूढ़ दल के साथ कोई शख्स इस तरह का खिलवाड़ करने की हिम्मत दिखाएगा। शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ कोई गलत टिप्पणी करने वाले तमाम लोग जेल की हवा खा चुके हैं। ऐसे में इस तरह का खतरनाक खत आखिर कौन औऱ क्यों तैयार करेगा।

संबंधित खबर तो मदन कौशिक बनेंगे प्रदेश अध्यक्ष!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button