तस्वीर का सच

आम जनमानस को राम मंदिर से जोड़ने की कवायद

डेढ़ माह तक चलेगा श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान

विहिप से शुरु कर दिया है देश व्यापी अभियान

मुसलिम समाज से भी धन लेने में नहीं परहेज

देहरादून। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए देशभर के प्रत्येक राम भक्त का सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पूज्य संतों व शेष समाज के लोगों के साथ घर-घर जाएंगे।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान की घोषणा करते हुए विश्व हिंदू (विहिप) परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने कहा कि आगामी मकर संक्रांति 15 जनवरी से पांच फरवरी तक चलाने वाले इस सघन अभियान में विहिप कार्यकर्ता उत्तराखंड के 14 हजार 526 गाँवों और 73 नगरों के 24 लाख परिवारों से सम्पर्क कर श्री राम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रसार करेंगे। देश की हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय, क्षेत्र, भाषा के लोगों के सहयोग के साथ राम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा।  उन्होंने कहा कि सरकार ने “श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र” के नाम से न्यास की घोषणा की। प्रधानमंत्री महोदय ने 5 अगस्त को अयोध्या में पूजन करके मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया को गति प्रदान की।

तिवारी जी ने बताया कि मंदिर के निर्माण की तैयारी चल रही है। मुंबई, दिल्ली, चेन्नई तथा गुवाहाटी के आईआईटी, सीबीआरआई रुड़की, लार्सन एंड टूब्रो तथा टाटा के विशेषज्ञ इंजीनियर मंदिर की मजबूत नींव की ड्राइंग पर परामर्श कर रहे हैं। बहुत शीघ्र नींव का प्रारूप सामने आ जाएगा। संपूर्ण मंदिर पत्थरों का है। प्रत्येक मंजिल की ऊँचाई 20 फीट, लम्बाई 360 फीट तथा चैड़ाई 235 फीट है। वर्तमान पीढ़ी को इस मंदिर के इतिहास की सच्चाइयों से अवगत कराने की योजना बनी है। देश की कम से कम आधी जनसंख्या को घर-घर जाकर श्रीराम जन्मभूमि की ऐतिहासिक सच्चाई से अवगत कराया जाएगा। कश्मीर से कन्याकुमारी तथा अटक से कटक तक देश का कोई कोना नहीं छोड़ेंगे। उत्तराखण्ड के प्रत्येक नगर, गाँव व बस्ती के हर हिन्दू परिवार तक ‘श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण समिति उत्तराखण्ड’ के कार्यकर्ता पहुँच कर राम मंदिर का साहित्य देंगे तथा उनका सहयोग लेंगे।

उन्होनें कहा कि समाज स्वेच्छा से सहयोग करेगा क्योंकि काम भगवान का है व मन्दिर भी राम का है। भगवान के कार्य में धन बाधा नहीं हो सकता। आर्थिक विषय में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए न्यास ने 10, 100 तथा  1000 रुपए के कूपन व रसीदें छापी हैं। समाज जैसा देगा उसी के अनुरूप कार्यकर्ता कूपन या रसीद देंगे। करोड़ों घरों में भगवान के मंदिर का चित्र भी पहुंचाएंगे।

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण समिति उत्तराखण्ड’ के मंत्री रणदीप पोखरिया ने कहा कि अभियान में अभियान प्रमुख रणदीप पोखरिया, प्रदेश सहमंत्री विश्व हिंदू परिषद हैं। साथ ही प्रांत सेवा प्रमुख पवन कुमार और डॉ विनय विद्यालंकार सह अभियान प्रमुख का कार्य देखेंगे। अनिल मित्तल, प्रभु दयाल जी, और दिनेश पांडे जी हिसाब प्रमुख का कार्य संभालेंगे। वार्ता में विहिप उत्तराखण्ड के कार्यकारी अध्यक्ष रविदेव आनन्द, सह प्रान्त संगठन मंत्री अजय, आरएसएस के  सह प्रान्त प्रचार प्रमुख संजय कुमार, समिति के प्रांत प्रचार प्रमुख हिमांशु अग्रवाल उपस्थित थे।

अहम बात यह भी है कि यह समिति सभी से सहयोग की मांग करेगी। सूत्रों का कहना है कि अगर मुसलिम समाज का कोई व्यक्ति मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहता है तो उसका भी स्वागत है। रामजी में आस्था रखने वालों का स्वागत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button