कोरोनाः सितंबर अंत तक 30 हजार होंगे केस !
खतराः 26 दिन में दो गुने तक बढ़ रहे हैं कोरोना के नए मामले
राज्य में 15 दिन में एक लाख टेस्टिंग का नया रिकॉर्ड
सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फॉउंडेशन की रिसर्च
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संकट और भी गहराने के आसार हैं। सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फॉउंडेशन की रिसर्च इस बात का इशारा कर रही है कि सितंबर अंत तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीस हजार के पार जा सकती है। एक अच्छी बात यह है कि पिछले 15 दिनों में एक लाख टेस्ट करके उत्तराखंड ने एक नया रिकार्ड बनाया है।
सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी होने वाले आंकड़ों पर सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फॉउंडेशन नामक संस्था नियमित रिसर्च कर रही है। इस संस्था के मुखिया अनूप नौटियाल ने बताया कि पांच माह पहले उत्तराखंड में कोरोना का पहला केस सामने आया था। अब तक 16000 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 11 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
अनूप ने कहा कि आंकड़ों की समीक्षा के अनुसार इस समय 26 दिन में नए मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है। इस लिहाज से सितंबर माह के अंत तक राज्य में संक्रमितों की संख्या 30 हजार का आंकड़ा पार कर जाएगी। यहां बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले की आशंका जता चुके हैं कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार से ऊपर जा सकती है। सीएम ने उसी समय कहा था कि सरकार ने इस आशंका के लिहाज से तमाम तैयारियां भी कर ली हैं।
इधर, टेस्टिंग के मामले में उत्तराखंड में पिछले 15 दिनों में एक नया रिकार्ड बनाया है। बीते एक पखवाड़े में उत्तराखंड में एक लाख से ज्यादा सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। पहले एक लाख टेस्ट 125 दिन में किए गए थे और उसके बाद एक लाख टेस्ट 24 दिन में किए गए थे।