उत्तराखंड में फायर सर्विस कार्मिकों के 36 प्रतिशत पद रिक्त
फायरमैन के 45 फीसदी से अधिक पद खाली
नदीम उद्दीन को उपलब्ध कराई सूचना से खुलासा
देहरादून। इमरजेंसी सेवा मजबूत होने के कितने ही दावे किए जाएं। लेकिन वास्तविकता में अग्निशमन एवं आपात सेवा के कार्मिकों के 36 प्र्रतिशत पद रिक्त हैं। फायरमैन के तो अधिकतर जिलों में आधे से अधिक पद रिक्त है। ऐसे में आपात सेवा में मजबूत होने की कैसे उम्मीद की जा सकती है।
काशीपुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता और सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने प्रदेश में फायर सर्विस के कार्मिकों के स्वीकृत, कार्यरत व रिक्त पदों की सूचना मांगी। सूचना के अनुसार प्रदेश में उपनिदेशक (तकनीकी) का एक पद स्वीकृत है और भरा हुआ है। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी (सी.एफ.ओ.) के 9 पद हैं और केवल चार ही तैनात है। केवल देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व उधमसिंह नगर जिलों में सी.एफ.ओ. तैनात हैं। बाकी सभी जिलों में पद रिक्त हैं।
फायर स्टेशन आफिसर के 35 पद स्वीकृत है लेकिन केवल सात फायर स्टेशनों पर ही एफ.एस.ओ. तैनात हैं। फायर स्टेशन सेकेंड आफिसर के 50 में से 26 पद रिक्त है। लीडिंग फायर मैन के 162 स्वीकृत पदों में से 15 पद रिक्त है। फायर मैन के 998 पद स्वीकृत है जबकि 34 प्रतिशत से अधिक 455 पद रिक्त है और केवल 543 फायरमैन ही कार्यरत है।
नदीम को मिली जिलावार सूचना के अनुसार गढ़वाल मण्डल में चमोली जिले में अग्निशमन एवं आपात सेवा के 99 कार्मिकों के स्वीकृत पदों में से केवल 48 कर्मचारी कार्यरत है और 52 प्रतिशत 51 पद रिक्त है जबकि रूद्रप्रयाग जिले में 38 में से केवल 22 कर्मचारी कार्यरत है और 42 प्र्रतिशत 16 पद रिक्त हैं। पौड़ी गढ़वाल जिले में 96 में से 49 कार्यरत हैं जबकि 49 प्रतिशत 47 पद रिक्त है। उत्तरकाशी में 81 में से 61 कार्यरत है तथा 25 प्रतिशत 20 पद रिक्त हैं। टिहरी गढ़वाल में 86 में से 58 कार्यरत हैं तथा 33 प्रतिशत 28 पद रिक्त है। देहरादून में 267 में से 147 पद कार्यरत हैं तथा 45 प्रतिशत 120 पद रिक्त हैं। हरिद्वार जिले में 160 में से 105 पद कार्यरत हैं 34 प्रतिशत 55 पद रिक्त हैं। कुमाऊं मण्डल के अल्मोड़ा जिले में 76 में से 47 पद कार्यरत है जबकि 38 प्रतिशत 29 पद रिक्त हैं, बागेश्वर जिले में 61 में से 49 पद कार्यरत हैै तथा 20 प्रतिशत 12 पद रिक्त है। चम्पावत जिले में 72 में से 67 पद कार्यरत है तथा 7 प्रतिशत 5 पद रिक्त हैं। पिथौरागढ़ जिले में 61 में से 37 पद कार्यरत है तथा 39 प्रतिशत 24 पद रिक्त है। नैैनीताल जिले में 112 में से 104 पद कार्यरत हैै तथा 7 प्रतिशत 8 पद रिक्त हैै जबकि उधमसिंह नगर जिले में कुल 245 स्वीकृत पदों में से 129 पदों पर कर्मचारी, अधिकारी ही कार्यरत है जबकि 47 प्रतिशत 116 पद रिक्त है।