लॉक डाउन में निर्दोष लोगों पर भी मुकदमे
सीएम तीरथ गंभीर, तत्काल वापस लेने का आदेश
भोजन बांटने वाले भी बन गए मुलजिम
मदद करने वाले भी आ गए चपेट में
साढ़े चार हजार से ज्यादा लोग थे परेशान
देहरादून। कोविड-19 के दौरान सरकार ने लॉक डाउन किया था। इस अवधि में समाजसेवी लोगों जरूरतमंदों को भोजन बांट रहे थे और अन्य तरीकों से मदद कर रहे थे। इनमें से तमाम के खिलाफ पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए थे। मामला संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस तरह के मुकदमे तत्काल वापस लेने का आदेश दिया। दो रोज में यह काम पूरा करने को कहा गया है।
समचार एजेंसी एएनआई के अऩुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान तमाम निर्दोष लोगों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए गए थे। ये लोग उस दौर में जरूरतमंदों की हरसंभव मदद कर रहे थे और लोगों को भोजन व अन्य साग्रमी बांट रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अफसरों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि इस तरह के सभी मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं। तमाम मुकदमे वापस लिए जा चुके हैं। कल मंगलवार तक इस तरह के सभी मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे। सीएम तीरथ ने कहा कि सरकार के इस फैसले से साढ़े चार हजार से ज्यादा निर्दोष लोगों को राहत मिलेगी।