‘पठान’ फिल्म को लेकर काशीपुर भाजपा में घमासान

किसी को धंधे की चिंता किसी को फूहड़ता की
फिल्म का नहीं होने दिया जाएगा प्रदर्शनः बाली
पहले फिल्म देखें फिर करे विरोध की बातः राम
पूर्व विहिप नेता केके अग्रवाल भी आए मैदान में
देहरादून। ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में शाहरूख खान की आने वाली फिल्म को लेकर भाजपा में घमासान मच गया है। भाजपा नेता दीपक बाली ने काशीपुर में इसका प्रदर्शन न होने देने का एलान किया है तो भाजपा के ही राम मेहरोत्रा ने फिल्म को देशभक्ति ने ओतप्रोत बताया है। इन दोनों के बीच विहिप के पूर्व पदाधिकारी केके अग्रवाल ने राम को एक पत्र लिखकर नसीहत दे डाली है।
भाजपा नेता दीपक बाली ने साफ एलान कर रखा है कि काशीपुर में पठान फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा। इस फिल्म में धर्म को अपमानित किया गया है और इसमें फूहड़ता व नग्नता परोसी गई है। भाजपा ने प्रदेश मंत्री और नगर निगम के पार्षद गुरुविंदर सिंह चंडोक ने भी एक तरह से बाली की बात का ही समर्थन किया है। उनका कहना है कि इस फिल्म में नग्नता और फूहड़ता है। इस फिल्म के पोस्टर को देखकर ही मां-बहनें शर्मिंदा हो जाएंगी।
दूसरी और भाजपा नेता और एक मल्टी प्लैक्स के स्वामी राम मेहरोत्रा का अलग ही तर्क है। उनका कहना है कि इस फिल्म के आपत्तिजनक सीन सेंसर बोर्ड ने अलग करवा दिए है। य़ह फिल्म पूरी तरह से देशभक्ति पर आधारित है। इस फिल्म का विरोध करने वालों को पहले फिल्म देखना चाहिए। फिर बताना चाहिए कि उसमें क्या आपत्तिजनक है।
इन नेताओं के बीच जुबानी जंग चल ही रही थी कि विश्व हिंदू परिषद के पूर्व पदाधिकारी केके अग्रवाल ने भाजपा नेता राम मेहरोत्रा को एक नसीहत भरी पाती न केवल लिखी, बल्कि उसे सार्वजनिक भी कर दिया है। इस पाती ने अग्रवाल ने राम मेहरोत्रा से कहा है कि पठान फिल्म को लेकर बाली के साथ वाकयुद्ध से बचना चाहिए। फिल्म में भगवा रंग का अपमान किया गया है। ऐसे में इस फिल्म पर रोक लगने में अपना सहयोग दें और राष्ट्रीय विचारधारा वाले राष्ट्रभक्तों की पंक्ति में अपना स्थान बनाएं।