अन्तोदय कार्डधारकों मुफ्त गैस सिलेंडर की सरकार ने दी सौगात
सीएम धामी ने पूरा किया पहला चुनावी वायदा
गरीब हित योजना पर भाजपा ने जताया आभार
कांग्रेस ने कहा चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी वायदों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अन्तोदय कार्डधारकों को मुफ्त गैस सिलेंडन देने के चुनावी वायदे को पूरा किया है। सत्तारूढ़ भाजपा धामी के इस फैसले को गरीबों के हित में बताकर सरकार का आभार जता रही है तो वहीं कांग्रेस ने इसे आचार संहिता उल्लघंन बताते हुए निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करवा दी है।
सीएम धामी ने विस चुनाव के दौरान गरीबों को साल में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वायदा किया था। आज गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस वायदे पर मुहर लगा दी है। माना जा रहा है कि सीएम धामी चुनाव में जनता से किए गए वायदों को पूरा करने की दिशा में पहला कदम उठा चुके हैं।
भाजपा ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सरकार के इस फैसले का स्वागत है। बढ़ती मंहगाई के इस दौर में धामी सरकार ने सूबे के सबसे गरीब तबके को एक बड़ा तोहफा दिया है। चौहान ने उम्मीद जाहिर की है कि सरकार जल्द ही बाकी चुनावी घोषणाओं को पूरा करने की दिशा में भी काम तेज करेगी।
दूसरी ओर चुनावी वायदे में पांच सौ रुपये गैस सिलेंडर का वायदा करने वाली कांग्रेस को सरकार का यह फैसला रास नहीं आ रहा है। कांग्रेस की ओर से राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए गए एक ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसा करके धामी सरकार ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। सीएम ने चंपावत उप चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से ही यह फैसला किया है।