…तो अब ‘सरकार की चिंताएं तय करेगा भाजपा ‘संगठन’
यूए नगर और हरिद्वार जिलों में होगा खास विकास
मदन कौशिक आए शासकीय प्रवक्ता की भूमिका में
पहाड़ी जिलों के विकास पर नहीं की कोई भी बात
देहरादून। धामी सरकार ने अभी तक कोई शासकीय प्रवक्ता नियुक्त नहीं किया है। शायद यही वजह है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने खुद ही ये प्रभार संभाल लिया है। आज उन्होंने बताया कि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों को आकांक्षी जिला मानकर केंद्र और राज्य सरकार किस तरह से इनका विकास करना चाहती है। अहम बात यह भी है कि कौशिक ने पर्वतीय जिलों के विकास पर कोई बात नहीं की।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में एक पत्रकार वार्ता में कौशिक ने कहा कि हम आकांक्षी जिलों को विकास में श्रेष्ठ बनाना चाहते हैं। आकांक्षी जिलों की दृष्टि से उत्तराखंड में दो जिलों में ऊधमसिंह नगर एवं हरिद्वार जिले के नाम शामिल है। ऊधमसिंह नगर में जिले में पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री का दो दिवसीय भ्रमण हो चुका है। अब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तीन दिन तक हरिद्वार में रहेंगे और समाज के विभिन्न वर्गों से भी भेंट करेंगे। उनमें समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग, विशिष्ट जन तथा आम लोग शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कार्यकर्ताओं से भी भेंट करेंगे और इन सबसे परिचर्चा करेंगे कि इन जिलों को आगे बढ़ाने में क्या महत्वपूर्ण कार्य किया जाए।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत आकांक्षी जिलों के विकास को उत्तरोत्तर बढ़ाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि उत्तराखंड हर दृष्टि से समृद्धि बने इसके लिए केंद्र चिंतित है। दो मंत्रियों का आकांक्षी जिलों में भ्रमण इसी बात का प्रतीक है।
अहम बात यह है कि सरकार की प्राथमिताओं को तय करने और उन्हें जनता के सामने रखने का काम शासकीय प्रवक्ता का होता है। धामी सरकार ने अभी तक किसी को शासकीय प्रवक्ता नामित नहीं किया है। ऐसे में भाजपा अध्यक्ष खुद की सरकार के अघोषित प्रवक्ता बनकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। सवाल यह भी है कि क्या सत्तारूढ़ दल सरकार की प्राथमिकताओं को तय कर सकता है। औऱ ये कह सकता है कि सरकार इस दिशा में चिंतित है। इस पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान उपस्थित थे।