देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सियासी आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गंभीर आरोप लगाया है, पर प्रमाण नहीं दिए। इस पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए। एक यूजर ने कहा, आप जैसे नेता को बिना प्रमाण के ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में रिक्त चल रहे मुख्य सूचना आयुक्त पद पर नियुक्ति को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि इस पद का सौदा हो चुका है।
उत्तराखंडी मूल के उद्योगपति लगे हुये हैं। यदि ये शीर्ष पद भी बिकेंगे तो फिर बालू-बजरी और जमीनें तो बे भाव बिकेंगी ही बिकेंगी, धन्य है उत्तराखंड किस दिशा की ओर जा रहे हो!#uttarakhand @BJP4UK@pushkardhami@INCUttarakhand
पूर्व सीएम रावत ने ट्वीट किया है कि राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त है, उस पद का सौदा हो चुका है। एक खाटी आरएसएस से जुड़े हुए उत्तराखंडी मूल के रिटायर्ड IAS ऑफिसर को इस पद पर नवाजा जा रहा है, सबको साधा जा रहा है, साधने का काम दक्षिण भारत में, उद्योग में सितारे की तरह से पनप रहे एक उत्तराखंडी मूल के उद्योगपति लगे हुए हैं। वो कहते हैं, यदि ये शीर्ष पद भी बिकेंगे तो फिर बालू-बजरी और जमीनें तो बे भाव बिकेंगी ही बिकेंगी, धन्य है उत्तराखंड किस दिशा की ओर जा रहे हो !
सोशल मीडिया पोस्ट में हरीश रावत (Harish Rawat) ने राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) जैसे पद पर नियुक्ति के लिए सौदेबाजी का आरोप लगाया, पर इस संबंध में प्रमाण कुछ नहीं दिया। हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री हैं, उत्तराखंड की राजनीति में उनका कद बहुत बड़ा है, इसलिए उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वो जो भी कुछ कहते हैं उसके बारे में उनके पास प्रमाण होंगे। हो सकता है, कुछ दिनों में हरीश रावत पूरे साक्ष्यों के साथ मीडिया से बात करें।
अगर, यह समझा जाए कि उनके पास प्रमाण नहीं है तो सवाल उठता है, आरोप क्यों लगाया। क्या हरीश रावत महज चुनाव के लिए इस तरह के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। आरोप सही हैं या गलत, यह तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ही जान सकते हैं।
पर, सोशल मीडिया पर उनके बयान पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं हुई हैं। उनकी पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- आप जैसे नेता को बिना प्रमाण के ऐसे बयान नहीं देने चाहिए।
वहीं एक यूजर लिखते हैं- मैं भी दक्षिण भारत में हूँ इस समय,कृपया नाम बताएं उत्तराखंड मूल के उस पनपते हुए उद्यमी का मैं भी तो जानूं की कौन है? मैं 1996 से दक्षिण भारत में काम कर रहा हूँ,चाहे आंध्रप्रदेश (अविभाजित) का काकीनाडा हो, कर्नाटक के बेलगाम, मैसूर हों, तमिलनाडु के त्रिनलवेली, मदुरई या फिर चेन्नई हों। एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, उत्तराखंड की मूल भावनाओं को आप ही समझ सकते हैं। इसी तरह कई और प्रतिक्रियाएं मिली हैं, जिनको आप उनकी पोस्ट पर देख सकते हैं।