राजनीति

उत्तराखंड में अचानक गरमाया सियासी माहौल

आनन-फानन में बुलाई भाजपा कोर कमेटी की अहम बैठक

प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी पहुंचे देहरादून

केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर रमन सिंह आए

सीएम और मंत्रियों को भी गैरसैंण से बुलाया

देहरादून। सत्तारूढ़ भाजपा में सियासी माहौल अचानक की खासा गर्म हो गया। बताया जा रहा है कि प्रदेश कोर कमेटी की एक खास बैठक आनन-फानन में बुलाई गई है। शनिवार शाम को प्रस्तावित इस बैठक के लिए प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ ही कथित तौर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह भी दून पहुंच गए हैं। गैरसैंण सत्र में शामिल हो रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य मंत्रियों को भी देहरादून बुलाया गया है।

इस समय गैरसैंण में विस का सत्र चल रहा है। इसी बीच आनन-फानन में भाजपा कोर कमेटी की बैठक शनिवार शाम को आहूत की गई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कुछ मसलों पर मंथन करके कुछ अहम फैसले लिए जाने हैं। इस बैठक को इस वजह से भी अहम माना जा रहा है कि इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी गौतम तो देहरादून पहुंच ही गए हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह भी देहरादून आ गए हैं। भाजपा के सियासी गलियारों में चल रही चर्चा के अऩुसार सिंह को बतौर केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजा गया है।

यह बैठक इस वजह से भी अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को विस सत्र के दौरान ही गैरसैंण से देहरादून बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ ही कई मंत्रियों को भी शनिवार शाम तक देहरादून पहुंचने को कह दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीएम सदन में भोजनावकाश के तत्काल बाद देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे। बाद में कुछ मंत्री भी हवाई मार्ग से शाम तक देहरादून पहुंचेगे। अचानक आहूत इस बैठक की जानकारी होते ही भाजपा खेमे का सियासी माहौल खासा गर्म हो गया है। सियासी गलियारों में इस बैठक को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं फिजा में तैरना शुरू हो गईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button