आपदा प्रबंधन के सूत्र सीखकर लौटे डॉ नेपाल सिंह

ज्योतिर्मठ।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ के भूगोल विभाग में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉ. नेपाल सिंह के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग , उत्तराखंड सरकार की पहल पर “शैक्षिक भ्रमण और प्रशिक्षण कार्यक्रम” के अंतर्गत 14 से 18 दिसंबर 2025 तक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली में प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभाग करके महाविद्यालय लौटकर डॉ. नेपाल सिंह ने प्रशिक्षण और भ्रमण कार्यक्रम को बहुत लाभदायक और प्रेरक बताया। उन्होंने कहा कि इस भ्रमण और प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विशेषज्ञों से आपदा के कारणों और उचित प्रबंधन के सूत्र सीखे।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में उन्होंने विशेष रूप से यह सीखा कि हिमालयी क्षेत्रों में आपदा जोखिम न्यूनीकरण कैसे हो और यह भी कि विज्ञान और तकनीकी द्वारा इस प्रक्रिया में इसमें क्या भूमिका निभाई जा सकती है।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने डॉ. नेपाल सिंह को बधाई देते हुए बताया कि जल्दी ही भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन कोहली द्वारा भी बंगलुरू में शैक्षिक भ्रमण और प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया जा रहा है।