उत्तराखंड में आप की किसान न्याय यात्रा

सांसद मान का दो दिवसीय कुमाऊं दौरा 29 और 30 को
जसपुर से खटीमा तक करेंगे किसान सभाएं
काशीपुर। उत्तराखंड में सियासी जमीन तैयार कर रही आम आदमी पार्टी (आप) ने तराई के किसानों पर फोकस किया। आप सांसद भगवत मान 29 और 30 दिसंबर को किसान न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। इस दौरान रास्ते में कई किसान सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा।

आप नेता दीपक बाली ने कहा कि किसानों के समर्थन में उनके साथ खड़ी है। केंद्र सरकार के किसानों के प्रति अड़ियल रवैया अपनाने के साथ ही उनके आंदोलन को खत्म करने की तानाशाही कर रही है। आम आदमी पार्टी पूरे तरीके से इसका विरोध करती है। बाली ने कहा कि उत्तराखंड के भी हजारों किसान दिल्ली में आंदोलन पर है। किसानों को न्याय दिलाने को प्रतिबद्ध आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान 29 और 30 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। 29 दिसंबर को आप सांसद किसानों के समर्थन में काशीपुर, बाजपुर,रुद्रपुर में किसान न्याय यात्रा निकालेंगे और जनसभा करेंगे। अगले दिन 30 दिसंबर को नानकमत्ता साहिब और खटीमा में भी कई जगह किसान न्याय यात्रा और जनसभा करेंगे। इस दौरान वो किसानों के न्याय और कृषि के काले बिल के खिलाफ कई किसानों से मुलाकात भी करेंगे।

जसपुर के आप नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि 29 को सांसद मान का उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। हजारों की संख्या में आप कार्यकर्ता उत्तराखंड की सीमा से जसपुर और काशीपुर में उनके साथ रैली निकालेंगे। अग्रवाल ने कहा कि आप किसानों का अहित नहीं होने देगी।