राजनीति

उत्तराखंडः जनता खुद तय करेगी अपना सीएम

मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर चुनावी समर में आएगी आप

भाजपा और कांग्रेस कभी नहीं कर सके ऐसा

दोनों दलों में हाईकमान ही तय करता है नाम

इसी वजह से बार-बार बदले जाते रहे हैं सीएम

देहरादून। उत्तराखंड में सियासी पकड़ बनाने में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) ने एक और बड़ा एलान किया है। आप का कहना है कि 2022 के चुनाव में उत्तराखंड का अवाम अपना मुख्यमंत्री खुद चुनेगी। आप जल्द ही अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का एलान करेगी और चुनाव उसी के नाम पर लड़ा जाएगा।

उत्तराखंड का गठन हुए बीस साल हो चुके हैं। कांग्रेस और भाजपा बारी-बारी से सत्ता पर काबिज रही हैं। लेकिन किसी भी दल ने चुनाव से पहले अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का एलान नहीं किया। चुनाव के बाद इन सियासी दलों के हाईकमान ही मुख्यमंत्री का नाम तय करते रहे हैं। यही वजह है कि कई दोनों दलों को बीच-बीच में ही मुख्यमंत्री बदलने पड़े। केवल कांग्रेस के एनडी तिवारी पांच साल पूरे कर सके और भाजपा के मौजूदा सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अब तक पौने चार साल बिता चुके हैं। यह अलग बात है कि इन दोनों के कार्यकाल में सीएम बदलने की चर्चाएं आम रहीं।

उत्तराखंड में सियासी मुकाम तलाश रही आप ने इन सियासी दलों से सबक लिया। दिल्ली के डिप्टी सीएम और केजरीवाल के सबसे खास मनीष सिसोदिया ने अपने दो दिनी उत्तराखंड प्रवास के दौरान अन्य मुद्दों पर तो बात की ही, सबसे अहम बात यह कही कि आप उत्तराखंड में 2022 के चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का पहले ही घोषित करेगी। पूरा चुनाव उसी के नाम पर लड़ा जाएगा। ऐसे में उत्तराखंड के अवाम को अपना मुख्यमंत्री खुद चुनने का मौका आप देना चाहती है। आप का मानना है कि जनता को पहले से पता होना चाहिए कि उनका मुख्यमंत्री कौन होगा। ऐसे में जनता उसकी कार्यशैली को पहले से समझकर अपना फैसला सुनाएगी। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही बीस सालों में इस राज्य का बंटाधार कर दिया है। जनता के पास कोई विकल्प न होने का ये सियासी दल फायदा उठाते रहे हैं। 2022 के चुनाव में आप के रूप में एक बेहतर विकल्प होगा।

संबंधित खबर आप कार्यकर्ताओं में जोश भर गए सिसोदिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button