उत्तराखंड

काशीपुर में “आई लव मोहम्मद” जुलूस को लेकर बवाल

काशीपुर में “आई लव मोहम्मद” जुलूस को लेकर बवाल

काशीपुर (उधमसिंहनगर) में रविवार देर रात बिना अनुमति निकाले गए “आई लव मोहम्मद” जुलूस ने शहर का माहौल गरमा दिया। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 10 बजे अल्ली ख़ाँ इलाके में कुछ लोग अचानक सड़क पर उतर आए और हाथों में झंडे लेकर नारेबाज़ी शुरू कर दी। “आई लव मोहम्मद” लिखे झंडों और बैनरों के साथ यह जुलूस बढ़ता गया, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

पुलिस को सूचना मिली तो तुरंत बल मौके पर पहुँचा। अधिकारियों ने जुलूस रोकने और भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ गई। कुछ युवाओं ने पुलिस दल का विरोध किया और पथराव कर दिया। पत्थरबाज़ी में पुलिस की एक गाड़ी के शीशे टूट गए और अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए भीड़ को खदेड़ा और हालात काबू में किए।

घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की नई अशांति न हो। एएसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जुलूस पूरी तरह अवैध था क्योंकि इसकी अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई थी। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जो भी अराजकता फैलाने में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे माहौल और संवेदनशील हो गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट या बयान पर तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने काशीपुर में साम्प्रदायिक सौहार्द पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना अनुमति धार्मिक जुलूस निकालने और फिर पुलिस पर पथराव करने की घटना को गंभीर मानते हुए शासन स्तर पर भी रिपोर्ट तलब की गई है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।“आई लव मोहम्मद” जुलूस की यह घटना प्रशासन की चुनौतियाँ बढ़ाने वाली साबित हुई है और इलाके में तनाव का कारण बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button