जंगली जानवरों के भोजन की चिंता, कॉर्बेट पार्क में लगाए एक हजार फलदार पौधे

उत्तराखंड।
जंगली जानवरों के भोजन की चिंता, कॉर्बेट पार्क में लगाए एक हजार फलदार पौधे,
हरेला पर्व हर फॉरेस्ट डिविजन में लगेंगे फलदार पौधे
चित्र कार्यक्रम
कॉर्बेट पार्क।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज जिम कॉर्बेट पार्क से वन्यजीव जंतुओं के लिए भोजन की मुहिम की शुरुआत की, धामी ने एक हजार फलदार प्रजातियों के पौधे लगाए ।
धामी के साथ पहला पौधा प्रख्यात यू ट्यूबर सौरभ जोशी ने अपनी मां के नाम से लगाया।
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के हर फॉरेस्ट डिविजन में हरेला के दिन एक हजार फलदार प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि देश में धामी पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जिन्होंने वन्य जीवों के लिए भोजन की चिंता की है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के 70 फीसदी क्षेत्र में जंगल है और ये महसूस किया जा रहा है कि भोजन के अभाव में वन्यजीव सड़कों और ग्रामों में घरों तक पहुंच रहे है जिससे मानव वन्य जीव संघर्ष बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड से इस अभियान की शुरुआत की है।
इस मौके पर यूट्यूबर सौरभ जोशी ने भी सीएम धामी के माध्यम से युवा पीढ़ी में पेड़ सेवा और वन्य जीवों के लिए भोजन के लिए फलदार पौधे लगाने का आह्वान किया।
कॉर्बेट के निदेशक डॉ साकेत बडोला ने झिरन्या फॉरेस्ट रेंज में फलदार प्रजाति के पौधे रोप कर इस अभियान को उत्तराखंड में शुरू किए जाने की शुरुआत की।
फाँटो रेंज टाइगर टूरिज्म
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज कॉर्बेट पार्क से लगे फ़ाँटों रेंज इको टूरिज्म केंद्र का भी निरीक्षण किया और यहां की टाइगर टूरिज्म विजन की सराहना की, उल्लेखनीय है कि फाँटों रेंज में अब बारहों माह टाइगर ट्यूरिज्म रहेगा, जबकि बरसात में कॉर्बेट पार्क में टाइगर ट्यूरिज्म में विराम लग जाता है। डीएफओ प्रकाश आर्य ने सीएम धामी को जानकारी दी कि इस साल इस जोन ने 25 करोड़ का कारोबार किया है।