उत्तराखंड

जिला उधमसिंह नगर में केवल 31 प्रतिशत गंभीर अपराध के मुकदमों में सजा…

जिला उधमसिंह नगर में केवल 31 प्रतिशत गंभीर अपराध के मुकदमों में सजा

वर्ष 2024 मेें आई.पी.सी. के गंभीर अपराधों के 33 मुकदमों में सजा 72 में रिहाई

सूचना अधिकार के अन्तर्गत संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय द्वारा नदीम उद्दीन को उपलब्ध सूचना से हुआ खुलासा
काशीपुर। वर्ष 2024 में उधमसिंह नगर के न्यायालयों ने कुल 8217 अपराधिक मुकदमोें का फैसला किया हैै तथा भारतीय दंड संहिता के गंभीर अपराधों (सत्र न्यायालय) वाले मुकदमोें में 31 प्रतिशत 33 मुकदमों में सजायेें हुई हैै जबकि 72 मुकदमोें में रिहाई हुई हैै।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने अभियोजन निदेशालय से वर्ष 2024 में मुकदमों में सजा व रिहाई सम्बन्धी विवरणों की सूचना मांगी थी। जिसके उत्तर में संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी ने अपने पत्रांक 75 से सम्बन्धित विवरण की फोटोे प्रतियां उपलब्ध करायी गयी है।

नदीम कोे उपलब्ध सूचना के अनुसार वर्ष 2024 में भारतीय दंड संहिता के सत्र न्यायालय में विचारण योग्य गंभीर मुकदमोें (हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार आदि) के 116 मुकदमें निर्णीत हुये जिसमें 33 मुकदमों में सजा हुई है जबकि 72 मुकदमों में रिहाई हुई हैै अर्थात अभियोजन व पुलिस अपराध के साबित करनेे में सफल नहीं हुये हैैं। इस अवधि में 11 ऐसे मुकदमें क्वैश/दाखिल दफ्तर भी हुये हैै। सजा का प्रतिशत 31 प्रतिशत है।

अन्य अधिनियमोें के अन्तर्गत सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय गंभीर मुकदमोें में सजा का प्रतिशत 77 है। 2024 में ऐसे 654 मुकदमें निर्णीत हुये है जिसमें 468 मुकदमोें में सजा हुई हैै तथा 143 मुकदमोें में अपराध साबित नहीं हुये है व रिहाई हुई है। ऐसे 43 मामले दाखिल दफ्तर/क्वैैश हुये हैै।सजा का प्रतिशत 77 प्रतिशत है।

नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार वर्ष 2024 में अधीनस्थ न्यायालयोें (मजिस्ट्रेटोें आदि के न्यायालयोें) में भारतीय दंड संहिता केे अपराधों केे 553 मामलों में सजा हुई है जबकि 320 मामलोें में रिहाई हुई है। इस अवधि में 636 मुकदमों में राजीनामा हुआ है तथा 296 मामले दाखिल दफ्तर/क्वैैश हुये हैै। 02 मुकदमे शासन द्वारा वापस लिया गया है। सजा का प्रतिशत 63 प्रतिशत है।

अन्य अधिनियम के अन्तर्गत अधीनस्थ न्यायालयोें द्वारा विचारणीय मुकदमोें में 3337 मामलों में सजा हुई है जबकि 275 मामलोें में रिहाई हुई हैैं। 1848 मामले दाखिल दफ्तर/क्वैैश हुये हैै। सजा का प्रतिशत 92 प्रतिशत है। सजा वाले मामलों में मोटर वाहन अधिनियम सहित अन्य अधिनियम के चालान व जुर्माने के मामले भी शामिल होते हैं।

नदीम कोे उपलब्ध विवरण केे अनुसार 2024 के प्र्रारंभ में जिला उधमसिंह नगर के सत्र न्यायालयों में 3193 मुकदमें लम्बित थे जोे वर्ष के अन्त में बढ़कर 3465 हो गये जबकि इस अवधि में 1042 नये मामले दायर हुये हैं।

2024 केे प्रारंभ में जिले के अधीनस्थ न्यायालयों में अपराधों के कुल 31161 मुकदमें लम्बित थे जो वर्ष के अंत में घट़कर 30716 रह गये जबकि इस अवधि में 7002 नये मुकदमें दायर हुये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button