उत्तराखंड
एक और वायरल ऑडियो क्लिप से खुल रहे कई राज

एक और वायरल ऑडियो क्लिप से खुल रहे कई राज
सुनिए कौन है महिला के साथ बातचीत करने वाला शख्स और क्या है उसकी मंशा
देहरादून। अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम का मामला सूबे की सियासत में खासा सरगर्म हो रहा है। तमाम स्थानों पर आंदोलन औऱ प्रदर्शन हो रहे हैं। कहीं ऑडियो वायरल हो रहे हैं तो लोगों के फेसबुक लाइव भी देखे जा रहे है।
आज एक नया आडियो फिर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला रोते रोते अपनी बात कह रही है तो दूसरा व्यक्ति भी रहस्मय बातें कर रहा है। इसे सुनकर आसानी से समझा जा सकता है कि व्यक्ति उस महिला से क्या कहलवाना चाहता है।
ये ऑडियो सूबे में चर्चा का विषय से ही जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि न्यूज वेट इस ऑडियो की अपने स्तर से पुष्टि नहीं करता है।
सुनिए ऑडियो,,,,,