उत्तराखंड
मां गार्गी गंगा तट पर एकादशी आरती, नारायणी सेवा ट्रस्ट ने लिया आशीर्वाद

आज एकादशी व्रत के शुभ अवसर पर मां गार्गी गंगा मां के तट पर नारायणी सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने आरती कर मां गार्गी गंगा का आशीर्वाद लिया।
उत्तराखंड नैनीताल रानीबाग हल्द्वानी प्रदेश अध्यक्ष पूर्णिमा रजवार ज्योति पांडे, मीना मिश्रा , रेनू कांडपाल,योगेंद्र साहू ,बलराम, मीरा श्रुति यस राज पांडे सभी मां गार्गी गंगा की आरती में उपस्थित रहे।
आशा शुक्ला और आरती उपस्थित रहे।