काशीपुरः ट्रंचिंग ग्राउंड के नाम पर खनन का खेल !
आम आदमी पार्टी नेता बाली ने लगाया सीधा आरोप
जांच न होने पर आंदोलन की चेतावनी
काशीपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने नगर निगम की मेयर पर आरोप लगाया कि ट्रंचिंग ग्राउंड के नाम पर खनन का खेल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउंड की आड़ में खनन के खेल में लिप्त चेहरों को बेनकाब कर दंडित नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
आप नेता दीपक बाली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि काशीपुर की जनता ने जिन मेयर साहिबा को विकास के लिए चुना था वे तो ट्रंचिंग ग्राउंड की आड़ में करीब 50 करोड़ के खनन के खेल में व्यस्त हैं। बाली ने कहा कि मानपुर क्षेत्र में निगम का ट्रंचिंग ग्राउंड है। फिर क्या काशीपुर के आसपास कोई जगह नहीं मिली जो बाजपुर विधानसभा के 13 किमी. दूर कुंडेश्वरी क्षेत्र में टचिंग ग्राउंड के लिए जाना पड़ा। टंचिंग ग्राउंड बनाने के नाम पर खनन का खेल खेलने का षड्यंत्र चल रहा है। बाली ने कहा कि तेरह किमी. दूर ट्रंचिंग ग्राउंड बनाने से निगम के वाहनों पर तेल पर खर्च होने वाले करोड़ों रुपए की बर्बादी होगी।
बाली ने कहा कि 2019 में एक व्यक्ति ने निगम को अपनी जमीन ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए निशुल्क देने का एक पत्र निगम को दिया। निगम ने इसे शासन को भेजा और कुछ रोज पहले ही खनन विभाग ने उस जमीन पर खनन की मंजूरी भी देने की दिशा में काम कर रहा है। विभाग ने जितनी जगह की पैमाइश की है, उसकी खुदाई करके 50 करोड़ की खनन सामग्री निकालने की तैयारी है। सवाल यह है कि इस 50 करोड़ पर निगम का अधिकार होगा या फिर जमीन स्वामी का। अब तो अब यह भी शक होने लगा है कि नए टचिंग ग्राउंड के लिए बोर्ड से प्रस्ताव पास भी कराया गया या नहीं। बाली ने कहा कि निगम को यदि किसी समाजसेवी ने कुंडेश्वरी क्षेत्र में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए फ्री में साढे 10 एकड़ भूमि दी है तो मैं उस समाज सेवी का दिल से स्वागत करता हूं और घोषणा करता हूं कि मेयर साहिबा के साथ मिलकर उस जमीन पर टचिंग ग्राउंड बनाने के बजाय बच्चों के खेलने का मैदान बनाने में मदद करूंगा।