एक्सक्लुसिव

काशीपुर के डी -बाली ग्रुप ने बढ़ाया समाजसेवा का अपना दायरा

स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाने को बांटे गर्म कपड़े

पहले भी बच्चों की ग्रुप ने की है मदद

काशीपुर। स्कूली बच्चों को सर्दी से राहत देने के लिए  डी बाली ग्रुप की चेयरमैन श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ने अपनी टीम के साथ टांडा उज्जैन क्षेत्र में स्थित रेलवे के प्राथमिक विद्यालय मैं पहुंचकर बच्चों में कंबल वितरित किए। विद्यालय में पहुंचने पर डी बाली ग्रुप की टीम का विद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया।

डी – बाली ग्रुप की चेयरमैन श्रीमती उर्वशी दत्त बाली समय-समय पर इस स्कूल में आकर छात्र-छात्राओं की मदद करती रहती हैं। रेलवे द्वारा संचालित यह प्राथमिक विद्यालय अपने आप  में क्षेत्र का पहला स्पोर्ट एकेडमी वाला स्कूल है। लिहाजा श्रीमती बाली समय-समय पर यहां आकर खेल के प्रति भी बच्चों का मार्गदर्शन व सहयोग देकर उन्हें खेल के प्रति जागरूक और प्रेरित करती रहती हैं।

श्रीमती बाली ने अपनी टीम के साथ स्कूल के छात्र छात्राओं को तो सर्दी से बचाव हेतु कंबल दिए ही साथ ही उन्होंने इस राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छात्रा अलीजा को भी सम्मानित किया जिसने बाल चौपाल के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे काशीपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। श्रीमती बाली ने इस बच्ची को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

 इस अवसर पर मौजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार जूनियर स्कूल के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ,आर एस बिष्ट संजय राणा ,ज्ञानेंद्र कुमार, श्रीमती जसविंदर कौर  व श्रीमती योग्यता शर्मा  ने डी-बाली ग्रुप की चेयरमैन श्रीमती उर्वशी दत्त बाली ग्रुप के सहयोगी सदस्य सुधीर सिरसवाल ,नेम पाल यादव व पवन निगम का जोरदार स्वागत कर डी- बाली ग्रुप के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button