धामी के लिए ‘ सियासी पिच’ तैयार करने को भगतदा बने ‘क्यूरेटर’

और भाजपा ने ‘धाकड़’ बैटिंग को दिया ‘फ्री-हैंड’
देहरादून। अपने सियासी शिष्य पुष्कर सिंह धामी के लिए सियासी पिच तैयार करने में दिग्गज भगतदा ने क्यूरेटर की भूमिका निभाई। भाजपा हाईकमान ने भी इसे सियासी खेल को समझा और युवा धामी को सियासी पिच पर धाकड़ बल्लेबाजी के लिए फ्री-हैंड दे दिया। अब देखना होगा कि धामी किस अंदाज में बल्लेबाजी का मुजाहरा करते हैं।
उत्तराखंड के दिग्गज भाजपा नेता रहे भगत सिंह कोश्यारी इस समय महाराष्ट्र के राज्यपाल पद पर आसीन है। लेकिन उत्तराखंड से उनका मोह बरकरार है। पिछली सरकार के समय में पहले त्रिवेंद्र और फिर तीरथ को सीएम पद से हटाने की भनक मिलते ही भगतदा ने अपने शिष्य धामी के लिए पिच तैयार की। भले ही भगतदा परदे के पीछे रहे। लेकिन शिष्य को सीएम की कुर्सी दिलवा ही दी।
2022 का चुनाव धामी का चेहरा आगे करके ही लड़ा गया। भाजपा 47 सीटों के साथ सत्ता में वापस आई। लेकिन धामी खुद खटीमा से हार गए। इसके बाद सीएम पद के दावेदारों की होड़ सी लग गई। भगतदा एक बार फिर अपने शिष्य की मदद को आगे आए। उन्होंने मुंबई राजभवन छोड़ा और दिल्ली में आकर जम गए। दिल्ली में उन्होंने अपने अंदाज में बगैर किसी लाइम लाइट में आए धामी के लिए सियासी पिच तैयार की। और जब नतीजा सामने आया तो इस पिच पर बैटिंग के लिए पुष्कर सिंह धामी को ही उतार दिया गया।
भगतदा ने एक शानदार पिच तैयार करके अपने शिष्य धामी को दी है। इस पर उन्हें बैटिंग करनी है। अपने पिछले आठ माह के कार्यकाल में भी धामी ने जमकर बैटिंग की थी। केंद्रीय रक्षा मंत्री ने धामी को धाकड़ बल्लेबाज की संज्ञा दी थी। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने भी धामी के काम को सराहा था। शायद यही वजह रही कि भाजपा हाईकमान ने भगतदा द्वारा तैयार की गई सियासी पिच पर बल्लेबाजी के लिए धामी को फ्री-हैंड दिया है। अब ये आने वाले समय में दिखेगा कि धामी अपनी बल्लेबाजी से क्या धमाल करते हैं।