राजनीति

“आप” की उत्तराखंड में दस्तक से “सहमी” भाजपा

दिल्ली की तर्ज पर हर माह सौ यूनिट बिजली देगी मुफ्त

ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने किया एलान

दो माह की बिलिंग पर भी मिलेगा ये लाभ

दिल्ली चुनाव में इसे बताया था मुफ्तखोरी

देहरादून। आप की उत्तराखंड में दस्तक से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही चौकन्ने हो गए हैं। सत्तारूढ़ दल भाजपा तो इस हद तक सहमी दिख रही है कि केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड के लोगों को भी हर माह एक सौ यूनिट बिजली देने को तैयार हो गई है। अहम बात यह भी है कि दिल्ली विस के चुनाव में भाजपा ने केजरीवाल के इस मॉडल को मुफ्तखोरी प्रचारित किया था। आप नेता दीपक बाली कहते हैं कि आगे-आगे देखिए होता है क्या।

आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड में सभी 70 विस सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। आप पिछले छहः माह से भी ज्यादा समय से उत्तराखंड में सक्रिय है। आप की गतिविधियों से भाजपा औऱ कांग्रेस दोनों ही सहमे हुए हैं। दोनों ही दलों के नेता और उऩकी आईटी सेल आप के खिलाफ सियासी जहर उगल रहे हैं।

इसी बीच उत्तराखंड के नए ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने एलान किया है कि सभी बिजली उपभोक्ताओं को हर माह एक सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। मंत्री का कहना है कि उत्तराखंड में बिजली की बिलिंग दो माह में होती है। ऐसे में दो माह के बिल में से दो सौ यूनिट माफ कर दिए जाएंगे। विभागीय मंत्री ने अफसरों को इस बारे में प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। ताकि इसे कैबिनेट से पास कराया जा सके।

इस मामले में एक अहम बात यह भी है कि दिल्ली चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं और भाजपा की आईटी सेल के लोगों ने दिल्ली में मुफ्त बिजली, पानी और बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा पर तीखे कमेंट किए थे। कहा जा रहा था कि दिल्ली सरकार मुफ्तखोरी को बढ़ावा दे रही है। अब आप ने अपनी सक्रियता दिखाई तो विस के आसन्न चुनाव को देखते हुए भाजपा भी दिल्ली मॉडल की तर्ज पर मुफ्त बिजली देने का शगूफा छोड़ रही है।

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली कहते हैं कि आगे-आगे देखिए होता है क्या। बाली ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल मॉडल को खासा पंसद किया और भाजपा के पूरी ताकत झोंकने के बाद भी केजरीवाल को प्रचंड बहुमत दिया। भाजपा का दिल्ली में दुष्प्रचार बेकार हो गया। अब आप उत्तराखंड की जनता को सम्मान देने के लिए आगे आ रही है तो भाजपा सरकार भी दिल्ली मॉडल अपना रही है। लेकिन उत्तराखंड की जनता अब भाजपा और कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button