खुलासा

अब ग्रेटर हल्द्वानी और इंडस्ट्रीयल पार्क की तैयारी

केंद्र के अमृत मिशन के तहत शहर का डिजिटल मास्टर प्लान तैयार

देहरादून। आर्थिक नगरी हल्द्वानी में भी सरकार इंडस्ट्री की गाड़ी दौड़ाने जा रही है। इसके तहत बरेली और रामपुर रोड पर इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का प्रस्ताव है। अमृत मिशन के तहत हल्द्वानी शहर का डिजिटिल मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसमें शहर के अंदर नए औद्योगिक क्षेत्र और आवासीय परियोजनाओं का प्रस्ताव शामिल किया जा रहा है। 

अमृत मिशन से जुड़े अफसरों के मुताबिक हल्द्वानी का डिजिटल नक्शा तैयार है और ग्राउंड लेवल सर्वे जारी है। हालांकि कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद 25 फीसदी काम ही अब तक हो सका है। ऐसे में इसकी डेडलाइन जनवरी तक बढ़ा दी गई है। मगर प्लान यह इसी साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। फिलहाल हल्द्वानी का कोई मास्टर प्लान न होने से यहां नियोजित विकास नहीं हो रहा है। ऐसे सड़क, सीवर, पेयजल, गैस लाइनों का विस्तार नहीं हो पा रहा है। मास्टर प्लान के मुताबिक बसावट की सूरत में रोजगार, आवास और शहर के सौंदर्यीकरण को नए आयाम मिलेंगे।

गौलापार बनेगा ग्रेटर हल्द्वानी

प्रस्तावित मास्टर प्लान के मुताबिक शहर में औद्योगिक और आवासीय क्षेत्र चिह्नित किए जा रहे है। आवासीय क्षेत्र के रूप में गौलापार को मंजूरी दी जा जा सकती। यहां आवासीय परियोजनाओं के लिए सरकार बेहतर संसाधन उपलब्ध कराएगी। इससे जरिए यहां ग्रेटर हल्द्वानी जैसी परिकल्पना को आकार दिया जाएगा। खुला इलाका और प्रदूषण मुक्त क्षेत्र होने से यहां पहले से आवासीय भवनों की भरमार है। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, चिड़ियाघर समेत कई संस्थानों के कार्यालय भी यहां पहले से हैं। इससे इस क्षेत्र का बेहतर ढंग से विकास होगा। 

सिडकुल से सिमटेगी दूरी, इंडस्ट्री हब में बदलेगा शहर

शहर के प्रस्तावित मास्टर प्लान में शहर की बरेली और रामपुर रोड पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाना है। दरअसल रामपुर रोड पर चंद किमी दूर यूएसनगर की सीमा पर पंतनगर सिडकुल है, जहां के हजारों कर्मचारी हल्द्वानी में इन्हीं इलाकों में किराये पर रहते हैं। इसके अलावा औद्योगिक विकास के लिए बेहतर सड़क संपर्क और संसाधनों की उपलब्धता के साथ शहर का बाहरी क्षेत्र होना इसके उल्लेखनीय पहलू हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button