खुलासा

कोरोनाः 19 वें सप्ताह के हालात चिंताजनक

उत्तराखंड में टेस्ट बढ़े तो पिछले सप्ताह के मुकाबले दो गुने हुए एक्टिव केस

हालात पर स्वास्थ्य महकमे की नहीं कोई रपट

स्वयंसेवी संस्था कर रही है आंकड़ों की समीक्षा

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संकट बढ़ता दिख रहा है। 19वें सप्ताह की समीक्षा तो कुछ इसी तरह का इशारा कर रही है। इस सप्ताह टेस्ट बढ़े हैं तो एक्टिव केसों की संख्या दोगुनी हो गई है। हालात ये हैं कि हालात पर आए दिन होने वाली स्वास्थ्य महकमे की ब्रीफिंग भी एक पखवाड़े से बंद कर दी गई है।

सरकार की ओर से रोजाना जारी होने वाले आंकड़ों की सामाजिक संस्था सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फॉउंडेशन लगातार समीक्षा कर रही है। इस संस्था के मुखिया अनूप नौटियाल ने 19 वें सप्ताह के जो आंकड़े जारी किए हैं, वो बेहद चिंताजनक हैं। अनूप कहते हैं कि इस सप्ताह सर्वाधिक 24,225 लोगों के टेस्ट किए गए है। यह अच्छी बात है। लेकिन इस सप्ताह अब तक के सबसे ज्यादा 1,685 नए केस सामने आए हैं। लेकिन साथ ही चिंताजनक यह है कि पिछले सप्ताह उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या महज 1,108 थी। जो इस सप्ताह बढ़कर 2,365 पहुंच गई है। पिछले सप्ताह 362 केस रिकवर हुए थे। इस सप्ताह 414 केस रिकवर हुए हैं। अनूप कहते हैं कि एक्टिव केसों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ना चिंताजनक है।

अहम बात यह भी है कि स्वास्थ्य महकमे की ओर से आए दिन होने वाली ब्रीफिंग भी इन दिनों बंद कर दी गई है। एनएचएम के निदेशक पद पर रहते हुए आईएएस अफसर युगल किशोर पंत अमूमन रोजाना ही उत्तराखंड में कोरोना के हालात पर मीडिया से बात करते थे। लेकिन नए निदेशक की तैनाती के बाद ये सिलसिला भी बंद हो गया है। इतना ही नहीं, दिन में रोजाना दो बार जारी होने वाला बुलेटिन भी अब एक बार ही कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button