एक्सक्लुसिव
सीएम की न के बाद भी कुर्सी पर काबिज साहब
हालातः तीन दिन में भी सचिवालय से ब्रिडकुल दफ्तर नहीं पहुंचा आदेश
प्रभारी एमडी का आदेश शासन स्तर पर लंबित
छुट्टी के बहाने कब्जा बरकरार रखने की कोशिश
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री ने भले ही ब्रिडकुल के एमडी को सेवा विस्तार देने से इंकार कर दिया है। लेकिन तीन दिन बाद भी सचिवालय से इसका आदेश ब्रिडकुल नहीं पहुंच पाया है। आलम ये है साहब अभी भी कुर्सी काबिज हैं। इतना ही नहीं अब छुट्टी का आवेदन देकर कुर्सी पर काबिज रहने की चर्चा भी तेज हो रही हैं।
