एक्सक्लुसिव

हमने अपनी ‘लापरवाही’ से गंवाए 30 करोड़

पुलिस ने 2021 में की चालान से की इतनी कमाई

तो नियमों के तहत ही चलाइए अपना वाहन

सूचना अधिकार की जानकारी से खुलासा

देहरादून। वाहन चलाते वक्त हम लोग जो लापरवाही करते हैं, उससे उत्तराखंड पुलिस की पौ-बारह हो रही है। पिछले साल 2021 में हम लोगों की वाहन चलाने की लापरवाही से पुलिस ने लगभग तीस करोड़ की कमाई की है। यह खुलासा सूचना अधिकार के तहत मिली जानकारी से हुआ है।

सूचना अधिकार कार्य़कर्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता नदीम उद्दीन

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता नदीम उद्दीन इस बारे में पुलिस मुख्यालय से सूचना मांगी थी। इसके जवाब में मिली जानकारी से खुलासा हुआ कि गुजरे 2012 में पुलिस ने वाहनों का चालान करके लोगों से 29.40 करोड़ रुपये वसूले हैं। नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार पुलिस ने 2021 में कुल 529165 वाहनों का चालान किया है। इसमें से 1,09,975 चालान सीपीयू. की 6 यूनिटों ने और 4,19,190 चालान अन्य पुलिस अधिकारियों ने किए हैं। इससे पुलिस ने 29 करोड़ 42 लाख 47 हजार 700 का जुर्माना (संयोजन शुल्क) वसूला है। इसमें सीपीयू ने 3 करोड़ 87 लाख 87 हजार और अन्य पुलिस अफसरों ने 25 करोड़ 54 लाख 60 हजार 600 का संयोजन शुल्क ( जुर्माना) वसूला है।

सीपीयू ने 23850 चालान देहरादून में, 22938 चालान ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में 10175, रूड़की में 19234 चालान, काशीपुर में 17899 चालान और हल्द्वानी में 5879 चालान किए।

अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए चालानों में सर्वाधिक 92894 चालान देहरादून जिले में किए तथा 6 करोड़ 59 लाख 59 हजार 350 जुर्माना वसूला गया, ऊधमसिंह नगर जिले में 77916 चालान तथा 6 करोड़ 05 लाख 350, उत्तरकाशी जिले में 6907 चालान 27,73,900 जुर्माना, टिहरी जिले में 47652 चालान, 2 करोड़ 37 लाख 58 हजार का जुर्माना, चमोली जिले में 11958 चालान तथा 72,57,000 जुर्माना, रूद्रप्रयाग जिले में 9164 चालान तथा 41,54,900 जुर्माना, पौड़ी जिले में 28862 चालान 1 करोड़ 23 लाख 10 हजार 700 जुर्माना, हरिद्वार जिले में 38728 चालान, 2 करोड़ 08 लाख 7 हजार जुर्माना, नैनीताल जिले में 50621 चालान, 2 करोड़ 97 लाख 61 हजार 300 जुर्माना, अल्मोड़ा जिले में 10752 चालान, 80,66,800 जुर्माना, बागेश्वर जिले में 9181 चालान, 44,20,500 जुर्माना, पिथौरागढ़ जिले में 21262 चालान तथा 94,29,500 जुर्माना, तथा चम्पावत जिले में 13293 चालान किये गये तथा 62 लाख 36 हजार 300 रूपये का शमन शुल्क (जुर्माना) वसूला गया हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता नदीम ने कहा कि एक और सूचना मांगी जा रही है कि चालान से वसूला गया पैसा पुलिस किस खाते में जमा करती है और इसका खर्च कैसे होता है। सूचना मांगी जा रही है कि राज्य गठन के बाद पुलिस ने हर साल कितना पैसा चालान से वसूला और उसका सरकार या पुलिस ने किया उपयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button