एक्सक्लुसिव

उत्तराखंडः अब एक आईपीएस ने मांगा वीआरएस

राज्यपाल के एडीसी के तौर पर काम कर रहे हैं असीम श्रीवास्तव

पिछले तीन माह में दो आईएएस भी ले चुके वीआरएस

न्यूज वेट ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी के लगातार झटके लग रहे हैं। पिछले तीन माह में दो वरिष्ठ आईएएस वीआरएस ले चुके हैं। अब एक आईपीएस असीम श्रीवास्तव के भी वीआरएस के लिए आवेदन करने की खबर है। श्रीवास्तव इस समय राज्यपाल के एडीसी के रूप में काम कर रहे हैं।

पता नहीं ऐसा क्या है कि अखिल भारतीय सेवा के अफसरों का उत्तराखंड में काम करने से मोह भंग हो रहा है। पिछले तीन महीने में दो वरिष्ठ आईएएस डा. राकेश कुमार और डा. भूपेंद्र कौर औलख वीआरएस (स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति) लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ के विभिन्न संगठनों का रुख कर चुके हैं। अब खबर आ रही है कि भारतीय पुलिस सेवा के सदस्य असीम श्रीवास्तव ने भी वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है। असीम ने वीआरएस क्यों मांगा है, इसकी वजह की जानकारी तो नहीं हो सकी है। अलबत्ता पुलिस मुख्यालय के कार्मिक विभाग को उनका आवेदन मिलने की पुष्टि सूत्रों ने की है। गौरतलब है कि असीम को पीपीएस से आईपीएस से प्रमोशन मिला है।

Back to top button