उत्तराखंड की झांकी को तीसरा पुरस्कार
गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर केदारखंड ने मोहा सबका मन
उप निदेशक चौहान ने लिया पुरस्कार
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर निकली उत्तराखंड की झांकी केदारखंड ने सबका मन मोहा। इस झांकी को देशभर में तीसरा पुरस्कार मिला है।
राजपथ पर कई राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों की झांकी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुई थीं। उत्तराखंड राज्य की ओर से केदारधाम के दर्शन कराने वाली झांकी केदारखंड भी इसमें शामिल थी। राजपथ पर इस झांकी के निकलते ही दर्शकों ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत किया। केंद्र सरकार की उच्च स्तरीय टीम ने इन सभी झांकियों की समीक्षा की। उत्तराखंड की केदारखंड झांकी को तीसरा पुरस्कार दिया गया है।
गुरुवार को स्वतंत्र प्रभार वाले केंद्रीय राज्यमंत्री किरण रिजजू ने उत्तराखंड की टीम के लीडर और सूचना विभाग के उप निदेशक केएस चौहान को ट्राफी और प्रसस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। चौहान का कहना है कि वे इस पुरस्कार का श्रेय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तराखंड की जनता को देते हैं।