इसे कहते हैं कोरोना वॉरियर का सम्मान
केजरीवाल ने शहीद सफाई कर्मी के घऱ जाकर दी एक करोड़ का ऱाशि
दिल्ली ब्यूरो
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के इस दौर में अपने काम को अंजाम देने वाले वॉरियर का नए अंदाज में सम्मान किया है। केजरीवाल कोरोनो शहीद के घर गए और परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक दिया।
कोरोना महामारी के इस दौर में सभी लोग अपने-अपने तरीके से काम कर रहे हैं। देशभर के स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी और सुरक्षा कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इस दौर में जरूरत है कि इन लोगों की हौसला आफजाई की जाए। तमाम सरकारें इस दिशा में काम कर रही हैं। लेकिन दिल्ली के सीएम केजरीवाल का अंदाज एकदम जुदा है।
पिछले दिनों दिल्ली के एक सफाईकर्मी राजू की कोरोना से लड़ते हुए मौत हो गई थी। अवाम ने इसे एक सामन्य की घटना माना। लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसे गंभीरता से लिया। सीएम ने तय किया कि इस शहीद का सम्मान होगा। सीएम केजरीवाल खुद राजू के घर पहुंचे और परिवार का सात्वंना दी। इतना ही नहीं केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की राशि भी इस परिवार को दी। साथ ही यह भी कहा कि दिल्ली सरकार हर संभव मदद करेगी।