कोरोनाः इस सप्ताह 22 फीसदी कम टेस्ट

संक्रमण दर पांच फीसदी से कम, मौत का आंकड़ा भी नीचे
देहरादून। इस गुजरे सप्ताह में कोरोना टेस्टिंग पिछले सप्ताह में 22 फीसदी कम की गई है। अच्छी बात यह है कि इस सप्ताह में पहली बार संक्रमण की दर पांच फीसदी से नीचे आ गई और कोरोना से मरने वालों की संख्या भी कम रही है।

सामाजिक संस्था सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फॉउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने कोरोना काल के 64वें सप्ताह के आंक़ड़े जारी किए हैं। अनूप कहते हैं कि इस सप्ताह में कोरोना टेस्टिंग अप्रत्याशित रूप से खासी कम हुई है। 63 वें सप्ताह में 2,58,601 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था। लेकिन 64 वें सप्ताह में यह संख्या महज 2,02,426 पर ही सिमट गई है। इस तरह से टेस्टिंग में पिछले सप्ताह की तुलना में 22 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सरकारी मशीनरी को इस पर ध्यान देने और टेस्टिंग बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए।
अनूप कहते हैं कि इस 64 वें सप्ताह में कुछ सुखद आंकड़े भी सामने आए हैं। पिछले सात सप्ताह से तुलना करें तो इस सप्ताह संक्रमण दर पहली बार पांच फीसदी से नीचे आ गई है। इस सप्ताह संक्रमण दर महज 3.19 फीसदी रही है। इसी तरह मौत का आंकड़ा भी नीचे आया है। इस सप्ताह 304 लोगों की मौत इस कोरोना से हुई। यह पिछले छह सप्ताह में सबसे कम है। इसी तरह इस सप्ताह महज 6,466 नए केस आए और एक्टिव केस 17,305 रहे। यह पिछले सात सप्ताह में सबसे कम हैं। अनूप ने बताया कि ये सभी आंकड़े राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी होने वाले स्वास्थ्य बुलेटिन की समीक्षा करके तैयार किए गए हैं।
संबंधित खबर कोरोना मृत्यु दरः देश में दूसरे नंबर पर उत्तराखंड
संबंधित खबर कोरोनाः बेहद ‘काला’ रहा मई का महीना