एक्सक्लुसिव
हरदा के ‘तीर’ से त्रिवेंद्र ने साधा ‘निशाना’
2016 में राष्ट्रपति के भाषण में था गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी का जिक्र
त्वरित टिप्पणी
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आखिरकार गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का एलान कर ही दिया। अहम बात यह है कि त्रिवेंद्र ने ये सियासी निशाना पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ही तीर से साधा है। हरीश रावत पिछले दिनों सोशल मीडिया में इस बात पर मलाला जाहिर कर चुके हैं कि चाहने के बाद भी वे गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी नहीं बना सके।
