एक्सक्लुसिव
जांच के दायरे में अराजकता के दोषी अफसर
बाजपुर में किसी की जमीन को नहीं है कोई खतराः पांडे
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। ऊधमसिंह नगर की बाजपुर तहसील के 20 गांवों की जमीन का मालिकाना हक किसी तरह से खतरे में नहीं हैं। एक आदेश के जरिए किसानों में अराजकता का माहौल बनाने वाले अधिकारी जांच के दायरे में हैं। यह कहना है काबीना मंत्री अरविंद पांडेय का।
