ब्यूरोक्रेसी

बाल कल्याण समिति के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

प्रशिक्षण से बेहतर होते हैं कार्यः रेखा

बाल संरक्षण की रखें मजबूत बुनियादः सेमवाल

देहरादून। महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में गढ़वाल मंडल क़ी बाल कल्याण समिति अध्यक्ष/सदस्यों और किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विभागीय मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने वर्चुअल माध्यम किया। विभागीय सचिव हरि चंद्र सेमवाल ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से ज्ञान व कौशल का विकास कर बाल कल्याण समिति  व किशोर न्याय बोर्ड अपना कार्य बेहतर ढंग से कर पाएंगे।

काबीना मंत्री आर्य ने कहा कि बाल कल्याण समिति व सदस्य किशोर न्याय बोर्ड के माध्यम से बच्चों को बेहतर संरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता श्रेणी व विधि विरुद्ध श्रेणी के बच्चों के साथ संवेदनशीलता से व्यवहार किया जाए व CWC/JJB एक टीम के रूप में कार्य करते हुए विभागीय योजनाओं का लाभ बच्चों तक पहुचाएं।

सचिव सेमवाल ने कहा कि जो प्रतिनिधि प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हैं उनके क्षेत्र के कार्य भी बेहतर होते हैं। इसी प्रकार CWC/JJB में भी प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण को गंभीरता से लेकर बाल संरक्षण की बुनियाद मजबूत की जाए।

मेजर योगेंद्र यादव, अपर सचिव नियोजन ने बताया कि कोरोना के कारण बाल कल्याण समिति/किशोर न्याय बोर्ड की नियुक्तियां प्रभावित हुई। अब चयन की कार्यवाही पूर्ण हुई व प्रशिक्षण आरम्भ हुआ है। उन्होंने कहा कि पद को अपने ऊपर हावी न होने दें व मानवीयता को सर्वोपरि रखकर बच्चों के प्रकरणों का हल निकालें। जैसे अपने परिवार में बच्चे रखे जाते हैं वैसा ही व्यवहार आपके सामने आने वाले बच्चों से किया जाए। आत्मीय लगाव से ही बच्चे अपने मन की बात खोल कर बताएंगें।

उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ गीता खन्ना ने बताया कि परीक्षा पर्व व पोक्सो संवेदीकरण कार्यशालाओं का आयोजन आयोग द्वारा किया जा रहा है। बच्चों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर हल करने के लिए समुदाय को मजबूत करने का कार्य बाल संरक्षण से जुड़ी सभी संस्थाओं/व्यक्तियों को करना चाहिए। आजादी के अमृत महोत्सव को बच्चों नको उनका हक दिलवाने के प्रति समर्पित किया जाए।

जस्टिस अमर सरन कहा कि किशोर न्याय अधिनियम 2015 व नियम 2016 स्वयं में काफी विस्तार से बाल अधिकारों की रक्षा की संरचना प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने बाल अधिकारों से जुड़े सिद्धान्तों के संबंध में विस्तार से बात की। अपर सचिव/निदेशक महिला कल्याण विभाग प्रदीप सिंह रावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button