मिलावटी पोषाहार की जांच का आदेश
ऊधमसिंह नगर में वितरण पर लोकतंत्री सेनानी से लगाए थे आरोप
घटिया पोषाहार के बांटने पर डीएम गंभीर
अफसरों को पांच नवंबर तक देनी है रिपोर्ट
ऊधमसिंह नगर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने जनपद में मिलावटी और घटिया पोषाहार वितरण की शिकायत को खासी गंभीरत से लिया है। डीएम ने अफसरों को इसकी जांच करके पांच नवंबर तक रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। न्यज वेट ने इस मिलावटी पोषाहार वितरण का खुलासा किया था।
ज़िला बार एसोसियशन ऊधमसिंहनगर के पूर्व अध्यक्ष और लोकतंत्र सेनानी सुभाष छाबड़ा एडवोकेट ने डीएम ने कहा था कि सरकार ने गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और प्रसूताओं को पुष्टाहार देने का फैसला किया है। इस पर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। छाबड़ा ने इस पुष्टाहार को बेहद निम्न स्तर का बताया और आपूर्ति करने वाले ठेकेदार तथा संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी करवाई की मांग की है।
अब जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। डीएम ने इस मामले में पांच नवंबर तक विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश अफसरों को दिया है।
संबंधित खबर पुष्टाहार में कंकड़,पत्थर और घास-फूस