ग्रीष्मकालीन राजधानीः झंडारोहण करेंगे त्रिवेंद्र !
हरदा की गुगली को बाउंड्री बाहर भेजने को करेंगे सियासी बैटिंग
15 अगस्त के मौसम पर निर्भर होगी सारी कवायद
देहरादून। गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी का एलान करके सियासी माइलेज ले चुके मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोई मौका चूकना नहीं चाहते हैं। शायद यही वजह है कि कांग्रेसी दिग्गज हरीश रावत को सियासी अंदाज में ही जवाब देने की तैयारी है। हरदा ने गैरसैंण जाकर सियासी सवाल दागा कि कहां है राजधानी तो अब त्रिवेंद्र स्वतंत्रता दिवस पर वहां झंडारोहण की तैयारी में है।
गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में राजधानी को लेकर सकारात्मक प्रयास विजय बहुगुणा सरकार के समय में शुरू हुए। उनके बाद हरीश रावत सीएम बने तो भी काम आगे बढ़े। लेकिन हरदा कोई एलान करने का साहस नहीं जुटा चुके। सोशल मीडिया में हरदा इस बात पर मलाल भी जता चुके हैं।
गैरसैंण (भराड़ीसैंण) मामले में मौजूदा मुख्ममंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वहां ग्रीष्मकालीन राजधानी का एलान करके सियासी माइलेज ले चुके हैं। इसकी अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस मामले में ज्यादा मुखर नहीं है। लेकिन कांग्रेसी दिग्गज हरदा इस मुद्दे को छोड़ना ही नहीं चाहते। वे 2022 में कांग्रेस की सरकार आने पर गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में स्थायी राजधानी की बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं दो रोज पहले हरदा वहां पहुंच भी गए। वहां से सियासी अंदाज में आवाज लगाई कि त्रिवेंद्र जी कहां हैं ग्रीष्मकालीन राजधानी। यहां तो कोई बोर्ड भी नहीं है।
अब बारी त्रिवेंद्र सिंह रावत की है। सूत्रों ने बताया कि त्रिवेंद्र ने हरदा की सियासी गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने की तैयारी की है। बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के रोज त्रिवेंद्र गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में झंडारोहण कर सकते हैं। अंदरखाने इसकी तैयारियां की जा रही हैं। अगर मौसम ने साथ दिया तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र स्वतंत्रता दिवस के रोज देहरादून के साथ ही गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में भी झंडा फहराएंगे।