बड़ी ख़बर : दिल्ली में केदारधाम मंदिर से कम होगा केदारनाथ धाम का महत्व
दिल्ली में केदारधाम मंदिर से कम होगा केदारनाथ धाम का महत्व
ऊखीमठ में इस ट्रस्ट की सद्बुद्धि को प्रार्थना कल 1 जुलाई को
देहरादून। बुराड़ी दिल्ली में केदारनाथ धाम के नाम से केदारनाथ मंदिर के शिलान्यास करने से केदारनाथ की महत्ता कम करने की कोशिश की गई है। केदारनाथ धाम के नाम का प्रयोग कर उसकी महत्ता को कम करने के इस निंदनीय कृत्य के विरोध में कल 14 जुलाई 2024 को केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल , ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में ठीक 11 बजे से तथाकथित केदारनाथ धाम ट्रस्ट , बुराड़ी , दिल्ली के संचालकों की सद्बुद्धि हेतु भगवान ओंकारेश्वर और पंच- केदार से याचना की जाएगी। इस याचना / अर्चना में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी भाग लेंगे।
आप सभी धार्मिक-राजनीतिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संगठनों और क्षेत्रीय जनता से निवेदन है कि , याचना / अर्चना में सम्मिलित होकर केदारनाथ की पहचान से छेड़खानी करने और केदारघाटी की धार्मिक-सांस्कृतिक पहचान को मिठाने के प्रयास करने वालों की सद्बुद्धि हेतु अधिक से अधिक संख्या में पंहुचें।