जमात से लौटने की सूचना छिपाई तो हत्या के प्रयास का मुकदमा
कोरोना संक्रमण से किसी की मृत्यु होती है तो हत्या का मुकदमाःवीडियोः डीजीपी, हिमाचल
कोई विदेश से आया हो या जमात से लौटा हो, पुलिस को फैक्ट डिस्कलोज कर दें
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने निजामुद्दीन तबलीगी जमात, विदेश या बाहर से लौटकर आए लोगों को चेतावनी दी है कि यदि इन लोगों ने आज शाम तक अपनी सूचना पुलिस को नहीं दी, तो इनके खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के साथ ही आईपीसी के तहत हत्या के प्रयास में भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अगर, इनकी लापरवाही या तथ्यों को छिपाने की वजह से किसी की मृत्यु हो जाती है, इनके खिलाफ हत्या का ट्रायल चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात का जिला स्तर पर प्रबंध करने वालों पर कार्रवाई होगी।
कोरोना वायरस संक्रमण से पूरा विश्व बुरी तरह प्रभावित है। पुलिस और प्रशासन लगातार आग्रह कर रहे हैं कि विदेश, दिल्ली में तबलीगी जमात से लौटकर आए लोग अपने बारे में सूचना उपलब्ध करा दें, ताकि इन लोगों को एहतियात के तौर पर क्वारान्टाइन में रखा जा सके। लेकिन इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन को सूचनाएं नहीं दी जा रही हैं। इससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है।
हिमाचल के पुलिस महानिदेशक ने एक वीडियो संदेश में कहा है कि बाहर विदेश व निजामुद्दीन तबलीगी जमात से आने वाले आज शाम तक फैक्ट डिस्कलोज करें। यदि इसके बाद पता चलता है कि बातें छिपाई गई हैं.जिसके कारण यह कोरोना वायरस संक्रमण हो रहा है, तो हम डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, आईपीसी के तहत हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा कराएंगे। यदि किसी ही डैथ हो जाती है, किसी की लापरवाही या जानबूझकर छिपने की वह से तो हत्या की धारा में ट्रायल चलाया जाएगा।