वायरल अड्डा
तो शाह और नड्डा खुद दे रहे थे त्रिवेंद्र को हटाने का ‘फीड’ !
कुछ इसी अंदाज में सोशल मीडिया में वायरल की गईं सीएम के हटने की खबरें
न्यूज वेट ब्यूरो
देहरादून। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और न्यूज पोर्टलों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाने की खबरें इस अंदाज में वायरल की गईं। मानो अमित शाह से ही सीधे इन लोगों को फीड मिल रहा है। आलम यह है कि कहा जा रहा है कि कुंभ तक का अभयदान मिल गया है।
