वायरल अड्डा
मसूरी में पर्यटन सुविधाओं पर सेस लगाने की तैयारी, इसके बदले मिलेंगी ये सुविधाएं
मसूरी: मसूरी में पर्यटन सुविधाओं पर सेस लगाने की तैयारी है। मामूली सेस के बदले में पर्यटक ई-वाहनों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक होटल में ठहरने, रेस्त्रा में खाना खाने, रोप-वे में जाने पर पर्यटकों से सेस वसूला जाएगा। हालांकि यह कितना होगा, इसका फैसला अभी नहीं हुआ है।बीते रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में पर्यटकों के लिए ई-वाहनों में मुफ्त सैर कराने की घोषणा की थी। जिसके बाद सचिव (आवास) नितेश झा ने सेस का सुझाव देते हुए एमडीडीए को इस पर कार्य करने के निर्देश दिए। जिस पर एमडीडीए के अधिकारियों ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है