देहरादून : उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार चल रहा है। मौसम विभाग द्वारा 10 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में ऑरेंज और कई जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। मौसम निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है, जबकि हरिद्वार टीहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जिले में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
पिछले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न इलाके में हुई बारिश की वजह से दो मासूम बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक धनोल्टी के मरोड़ा गांव में एक मकान ढहने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि डाकपत्थर में एक किशोर और सहस्त्रधारा में एमबीबीएस की छात्रा की बहने से मौत हो गई।
दूसरी तरफ गौरीकुंड में गुरुवार की रात को भूस्खलन के मलबे से दो ढाबे और एक खोखा बहने से लापता होने वालों की संख्या 17 से बढ़कर 20 हो गई है, जबकि तीन शव बरामद किए हैं जिनकी शिनाख्त हो चुकी है।