उत्तराखंड

विद्योतमा विचार मंच द्वारा ‘अहिल्या बाई होलकर के जीवन की प्रासंगिकता’ पर गोष्ठी का आयोजन

विद्योतमा विचार मंच द्वारा ‘अहिल्या बाई होलकर के जीवन की प्रासंगिकता’ पर गोष्ठी का आयोजन

देहरादून।

प्रचार विभाग उत्तराखंड द्वारा विद्योतमा विचार मंच द्वारा अहिल्या बाईं होलकर के जीवन की प्रासंगिकता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । मुख्य वक्ता पदम् ने कहा की अहिल्या बाई होलकर ने अधिकार को कर्तव्य में बदला उन्होंने महिलाओं का नेतृत्व कर उनके दुख को दूर किया उनका जीवन सेवामय रहा उनके विचार से आज मंदिरों का पुनर उद्धार हो रहा है वहां उनकी ही सोच का नतीजा है जब हम अंतिम पायदान पर बैठे मनुष्य का विचार करते हैं तभी देश सशक्त बनता हैं अहिल्या बाई होलकर एक इतिहास का पन्ना नहीं अपितु एक चुनौती है शिवजी आराधना करते करते सेब बन जाना जब जब देश में आपत्ति आई किसी बेटियां बेटे को जन्म दिया जब जयपुर ससुराल हुआ मिला नहीं बेटी बनकर संपूर्ण धरा को संकट से मुक्त किया हम उनसे विचार लेकर उनका अनुसरण कर सके वसुदेव कुटुंबकम विश्व को परिवार मानकर हमें समाज में समाधान करता बनना पड़ेगा महान पुरुषों के चित्र विचित्र को समाचार में आगे बढ़ना होगा इंडिया भाई सामान्य परिवार में जन्म लेकर आसमान में महिला बनी संवेदना सी शीतलता और विवेक में अन्य लोगों से अलग करता है।

जनकल्याण के लिए जो कदम उठना उठाने चाहिए वह वह कदम अहिल्याबाई होल्कर ने धर्म और समाज चित्रों को साथ लेकर चलना सिखाया है वैसा जीवन जीना है अपने लिए नहीं अपितु समाज के लिए जीना है सती प्रथा को त्याग कर समय की मांग को देखकर पूजा के लिए कार्य किया क्योंकि उस समय इसकी आवश्यकता थी धर्म के जागरण से समाज का जागरण करना दिशा और दशा को सुधारने के लिए घर में महिला ही करती है या रामायण और देशभक्ति की कथा सुना कर सुनकर शिवाजी का उदाहरण जीजा बाई सरस्वती से 3 सालों में काशी विश्वनाथ बैजनाथ मंदिर जोरदार देती बेटा औरउठाएं उत्तर पति धामा सभी मृत्यु के काल में समा गए लेकिन समाज के लिए प्रजा के लिए अपने कर्तव्य का पालन किया और हार नहीं मानी वह दूरदर्शी थी उन्होंने दामाद भी yashwantrao को ढूंढा जो कि समाज का उत्थान करें विरोधियों को समाप्त करें उनकी कटनी और करनी में अंतर नहीं था कार्यक्रम अध्यक्षता मीना काला, मुख्य वक्ता पदम्, क्षेत्र प्रचार प्रमुख मुख्य अतिथि प्रिया कायथ, विद्योतमा विचार मंच की अध्यक्षया डॉ रश्मि त्यागी , सचिव रीता गोयल , प्रांत प्रचार प्रमुख संजय , शारदा एवं अन्य उपस्थित रहे।प्रेम चमोला ,मनीष , अंकुर,वासु सूर्या आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button