महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द गिरि जी महाराज का 47वाँ जन्मोत्सव पर होगी आशीर्वचन की बौछार
गंगा घाट पर झिलमिलायेंगे 5100 दीपदान,तृतीय संन्यास दीक्षा समारोह भी होगा
महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द गिरि जी महाराज का 47वाँ जन्मोत्सव पर होगी आशीर्वचन की बौछार
भजनों की स्वरलहरी के बीच आध्यात्मिक ज्ञान की बहेगी गंगा
गंगा घाट पर झिलमिलायेंगे 5100 दीपदान,तृतीय संन्यास दीक्षा समारोह भी होगा
शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम जी महाराज व राज्यपाल गुरमीत सिंह की मौजूदगी में संत समाज देगा आशीर्वाद
हरिद्वार : नये साल के पहले दिन 1 जनवरी को निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द गिरि जी महाराज का 47वाँ अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। बाबा-माई के अभिषेक के अलावा गंगा घाट पर 5100 दीयों का दीपदान व भजन संध्या भक्तों के आकर्षण के केंद्र में रहेगी।
महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द गिरि जी महाराज ने बताया कि उनके जन्मदिवस पर तृतीय संन्यास दीक्षा समारोह भी आयोजित किया जाएगा होगा। इस मौके पर संत समाज की मौजूदगी में मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
जन्मदिवस पर होने वाले भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम जी महाराज करेंगे।
जन्मदिवस पर विभिन्न प्रदेशों के संत व विशिष्टजन महामंडलेश्वर कैलाशानन्द के साथ आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा बहाएंगे।
उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर व 1 जनवरी को होने वाले सभी कार्यक्रम दक्षिण काली मंदिर प्रांगण में होंगे।
उन्होंने बताया कि जन्मदिवस 1 जनवरी को पर सुबह से शाम तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
सुबह शंकर भगवान व माँ काली का अभिषेक और पूजन, सामूहिक भोजन प्रसाद , गंगा पूजन,भजन आरती, भजन संध्या व 5100 दीयों का दीपदान किया जाएगा ।
उन्होंने सभी भक्तों को जन्मदिवस कार्यक्रम में न्यौता देते हुए कहा कि जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर 31 दिसम्बर को सांय 6 बजे से भोजपुरी सुपरस्टार गायक पवन सिंह व उनकी टीम “माई का भजन संध्या” प्रस्तुत करेगी।
महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द गिरि जी महाराज के जन्मदिन पर होने वाले कार्यक्रम-
1 जनवरी 2024 सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे
विश्व कल्याण हेतु भारत के विशिष्टजनों के द्वारा पूज्य गुरू जी के आराध्य स्वंयभू श्री कैलाशेश्वर भगवान महामृत्युजंय एवं जगतजननी माँ काली का अभिषेक और पूजन किया जायेगा।
प्रातः 10:00 बजे से मध्यान्ह 01:00 बजे तक
अति विशिष्ट महापुरूषों द्वारा आर्शीवचन एवं विशिष्ट जनों का आध्यात्मिक उद्बोधन होगा।
– दोपहर 1:30 बजे से माई बाबा का सामूहिक भोजन प्रसाद वितरण
– सायंकाल 04:00 बजे से पूज्य गुरू जी के संगीतकारों के द्वारा गंगा घाट पर भजन संध्या
– सायंकाल 5:25 बजे से आश्रम के आचार्यों द्वारा गंगा पूजन एवं माँ गंगा की आरती तत्पश्चात् मंत्रोच्चारण के द्वारा 5100 दीयों का दीपदान किया जाएगा ।