उत्तराखंडराजनीति

जिलाधिकारी के साथ बदजुबानी मामले में मंत्री जोशी की बखिया उधेड़ेगा मोर्चा

जिलाधिकारी के साथ बदजुबानी मामले में मंत्री जोशी की बखिया उधेड़ेगा मोर्चा

दिन -रात आपदा से जूझते जिलाधिकारी हर वक्त लिए हुए हैं मोर्चा |

बद जुबान व नकारा मंत्री को कैबिनेट से करो बाहर |

भ्रष्टाचार के आयाम स्थापित कर चुके ये मंत्री|

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हर वक्त ग्राउंड जीरो पर मुस्तैद जिलाधिकारी सविन बंसल से जिस भाषा में कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, उसका पलटवार उसी भाषा में बड़ी शालीनता से देकर जो तामाचा जिलाधिकारी ने मंत्री के मुंह पर मारा है, निश्चित रूप से बहुत ही सराहनीय है| ऐसे भ्रष्ट ,बदजुबान व नकारा मंत्री को इसी भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए था | नेगी ने कहा कि एक जिलाधिकारी, जो हर वक्त आपदा पीड़ितों/ प्रभावितों एवं जन समस्याओं के लिए मोर्चे पर डटा है,के संबंध में पब्लिकली बदजुबानी करना मोर्चा को कतई बर्दाश्त नहीं है |

 

पुलिस कप्तान अजय सिंह से लेकर पूरा पुलिस /प्रशासनिक अब अमला आपदा में जुटा हुआ है |अगर आपदा के समय जिलाधिकारी घर पर आराम कर रहे होते या कोई अन्य गैर जिम्मेदार अधिकारी होता, तब यह सवाल किसी हद तक जायज हो सकता था, लेकिन जब खुद मौके पर (ग्राउंड जीरो पर) उनको तैनात देख रहे हैं तो फिर यह बदजुबानी क्यों ! आज ऐसे भ्रष्ट मंत्री का रंग- ढंग बदलने की बहुत जरूरत है | जहां तक फोन न उठाने की बात है इस बात को किसी उचित समय पर कहा जा सकता था |सरकार न जाने क्यों ऐसे भ्रष्ट मंत्री को ढो रही है !

नेगी ने कहा कि जिस महाभ्रष्ट मंत्री ने भ्रष्टाचार के सारे आयाम प्रदेश में स्थापित किये हों और लगातार आयाम स्थापित करने में लगे हों और इन 15- 20 सालों में सैकड़ो करोड रुपए की अघोषित संपत्ति अर्जित कर ली हो, ऐसे मंत्री का अब तक कैबिनेट में बने रहना निश्चित तौर पर दुर्भाग्यपूर्ण है |

नेगी ने यह भी कहा कि प्रदेश की छवि को धूमिल करने वाले ऐसे महाभ्रष्ट मंत्री की काली कमाई की जांच न कराना और उन्हें संरक्षण देना सरकार को कलंकित कर रहा है। ऐसा व्यक्ति जो दाने-दाने को मोहताज था, आज जनता को लूटकर करोड़पति- अरबपति कैसे बन गया ! मोर्चा ने सरकार से मांग करता है कि ऐसे भ्रष्ट, नकारा एवं बद जुबान मंत्री को बाहर का रास्ता दिखाएं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button