खुलासा

त्रिवेंद्र ने निकाली साहब की ‘हेकड़ी’

बगैर आदेश ही ब्रिडकुल के एमडी कुर्सी पर कर रखा था कब्जा

मुख्यमंत्री ने एक्सटेंशन पत्रावली पर लिखा न

न्यूज वेट ने प्रमुखता से उठाया था यह मामला

न्यूज वेट ब्यूरो

देहरादून। आखिरकार वहीं हुआ, जिसका अंदाजा न्यूज वेट ने चार रोज पहले ही लगाया था। बगैर किसी आदेश के ब्रिडकुल के एमडी की कुर्सी पर काबिज मनोज सेमवाल की प्रतिनियुक्ति बढ़ाने की पत्रावली पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने न लिख दिया है। अब इस अफसर को अपने मूल विभाग रेलवे में जाना ही होगा। सीएम के इस फैसले से शासन में बैठे सेमवाल के आकाओं को भी अपनी औकात का पता चल गया है।

कांग्रेस शासन में रेलवे से प्रतियुक्ति पर ब्रिडकुल के एमडी बने मनोज सेमवाल का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो गया था। इसके बाद भी वे न केवल कुर्सी पर काबिज थे, बल्कि नियमों के विपरीत वित्तीय अधिकारों का भी बेजा इस्तेमाल कर रहे थे। न्यूज वेट ने इस मामले को प्रमुखता से उजागर किया था। खबर का मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी संज्ञान लिया। इतना ही नहीं इस अफसर की हेकड़ी को सीएम त्रिवेंद्र ने भी खासा गंभीर माना। इसके बाद सेमवाल के शासन में बैठे पैरोकारों की ओर से तैयार की गई एक्सटेंशन की फाइल पर सीएम ने न लिख दिया। अब इस अफसर को अपने मूल विभाग में जाना ही होगा

संबंधित खबरें…

तो नहीं चलेगी चहेते अफसर की हेकड़ी

https://bit.ly/37ITPY4

Back to top button