‘फ्री बिजली’ के बाद अब ‘रोजगार गारंटी’

दिल्ली के सीएम केजरीवाल की कुमाऊं में तिरंगा यात्रा आज
दो माह में उत्तराखंड का तीसरा दौरा
देहरादून। आप के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मिशन उत्तराखंड फतह के तहत हल्द्वानी में आज तिरंगा यात्रा निकालेंगे। माना जा रहा है कि फ्री बिजली, आधायत्मिक राजधानी के बाद केजरीवाल अब रोजगार गारंटी की बात करेंगे।
आप ने उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसके लिए पार्टी हर स्तर पर तैयारियां कर रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया खुद मोर्चा संभाल रहे हैं। देहरादून के दो दौरे करने के बाद केजरीवाल ने अब कुमाऊं का रुख किया है।आप चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा को लेकर जनता में बहुत उत्साह है। पार्टी का लक्ष्य 25 हजार से ज्यादा लोगों को इसमें शामिल करने का है। बाली ने कहा कि आप ने सभी तैयारियां पूरी कर लीं हैं।
केजरीवाल हर दौरे में कुछ न कुछ धमाका सा करके जाते हैं। इसके बाद कांग्रेस और भाजपा को उसका तोड़ तलाशना पड़ता है। पहले दौरे में अरविंद ने हर परिवार को 300 सौ यूनिट बिजली फ्री देने का एलान किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर फ्री बिजली गांरटी कार्ड वितरित किए। दूसरे दौरे में उन्होंने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात करके हिंदू कार्ड खेला। इस बार केजरीवाल बेरोजगारी की बात कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि कुमाऊं में तिरंगा यात्रा के दौरान वे युवाओं को रोजगार की गारंटी की बात करेंगे। इसके बाद युवाओं को रोजगार गारंटी कार्ड भी बांटे जाएंगे।
आप नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि जसपुर विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता अपने नेता का स्वागत करने और तिरंगा रैली में शामिल होने जाएंगे। इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।