उत्तराखंड

‘फरार’ व्यक्ति दून में कर रहा टेंडर विड में भागीदारी !

‘फरार’ व्यक्ति दून में कर रहा टेंडर विड में भागीदारी !

चंपावत की अदालत में दो साल से नहीं हो रहा है हाजिर

उत्तराखंड परिवहन निगम में बस रेस्ट्रो एग्रीमेंट का मामला

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम में अजब ही खेल चल रहा है। प्रशांत कापड़ी नाम के व्यक्ति को चंपावत की अदालत में दो साल से फरार घोषित कर रहा है। यह व्यक्ति भले ही पुलिस की पकड़ से बाहर है पर ये देहरादून में टेंडर विड की बैठक में शिरकत कर रहा है।

दरअसल, परिवहन निगम में 2022 में बस रेस्ट्रो (BUS RESTRO) से एक करार किया था। इसके तहत वाल्वो और एसी बसों में आन लाइन भोजन की व्यवस्था के साथ ही वाल्वो बसों की सीटों के पीछे विज्ञापन के लिए स्क्रीन लगानी थी। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों की बसों के यात्रियों के लिए आफ लाइन भोजन की व्यस्था करनी थी। करार के बाद अफसरों की टीम से जांच की तो पता चला कि कोई भी काम नहीं किया है।

बताया जा रहा है कि बस रेस्ट्रो का निदेशक खासा प्रभावशाली हैं। एक मामले में पुलिस इसे गिरफ्तार नहीं कर पाई तो अदालत से इसे फरार घोषित कर रखा है। अब यह व्यक्ति देहरादून में सरेआम घूम रहा है और परिवहन निगम के साथ हुए करार में अपनी मंशा से संशोधन करने की फिराक में है। इसके प्रभाव में आकर निगम अफसरों ने विगत 24 फरवरी को एक वार्ता की। इससे अफसरों के साथ फरार चल रहे प्रशांत कापड़ी और रोहित आर्य़ा (दोनों बस रेस्ट्रो के निदेशक) ने भी शिरकत की। (मीटिंग के मिनट्स न्यूज वेट के पास उपलब्ध हैं)

यह मामला चर्चा की विषय बना हुआ है। यह प्रशांत कापड़ी नामक व्यक्ति अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके बस रेस्ट्रो के करार में मनमाने संशोधन करवाने की कोशिश कर रहा है।
सवाल यह उठ रहा है कि फरार चल रहे जिस प्रशांत को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है वो देहरादून में सरेआम अपनी गतिविधयों को किसकी शह पर अंजाम दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button